32 साल बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक, 2032 में खेल महाकुंभ ब्रिसबेन में, जानें 2024 और 2028 में कहां होगा

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 21, 2021 03:02 PM2021-07-21T15:02:39+5:302021-07-21T15:06:36+5:30

आईओसी द्वारा ब्रिस्बेन को पसंदीदा टैग सौंपने के बावजूद कतर ने 2032 खेलों की मेजबानी करने की अपनी इच्छा दोहराई। मेजबान बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया।

Australian city of Brisbane to host 2032 Summer Olympics Melbourne in 1956 and Sydney in 2000 | 32 साल बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक, 2032 में खेल महाकुंभ ब्रिसबेन में, जानें 2024 और 2028 में कहां होगा

नए बोली प्रारूप के तहत ब्रिसबेन खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया पहला शहर है।

HighlightsIOC ने कहा कि 2032 खेलों की मेजबानी के लिए ब्रिस्बेन पसंदीदा उम्मीदवार है।बोर्ड ने ब्रिस्बेन को चुनाव के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दी।ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो बार ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।

तोक्योः ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिसबेन ने तोक्यो 2020 के उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 138वें सत्र में 2032 समर ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार जीता।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो बार ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है। 1956 में मेलबर्न में और 2000 में सिडनी में। ब्रिसबेन से पहले 2028 में लॉस एंजिलिस जबकि 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ब्रिसबेन को बुधवार को 2032 ओलंपिक की मेजबानी के लिए चुना। ब्रिसबेन के खिलाफ किसी शहर ने मेजबानी की दावेदारी पेश नहीं की। सिडनी में 2000 में खेलों के आयोजन के बाद ओलंपिक 32 साल बाद एक बार फिर आस्ट्रेलिया लौटेंगे। इससे पहले मेलबर्न में 1956 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अपने कार्यालय से आईओसी के मतदाताओं को 11 मिनट के लाइव वीडियो लिंक के दौरान कहा, ‘‘हमें पता है कि आस्ट्रेलिया में सफल खेलों के आयोजन के लिए क्या करने की जरूरत है।’’ शुक्रवार को शुरू होने वाले तोक्यो खेलों से पूर्व बैठक में आईओसी सदस्यों के आधिकारिक मुहर लगाने से महीनों पहले आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय शहर का मेजबान बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया था।

आईओसी ने फरवरी को ब्रिसबेन को बातचीत का विशेष अधिकार दिया था। इस फैसले से कतर, हंगरी और जर्मनी के ओलंपिक अधिकारी सकते में थे क्योंकि उनकी स्वयं की दावेदारी की योजना पर पानी फिर गया था। नए बोली प्रारूप के तहत ब्रिसबेन खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया पहला शहर है।

नए प्रारूप में आईओसी संभावित दावेदार से संपर्क करता है और निर्विरोध उनका चयन करता है। प्रचार अभियान के खर्चे को कम करने के अलावा आईओसी को अधिक नियंत्रण देने और मत खरीदने के खतरे को हटाने के लिए इस प्रक्रिया को तैयार किया गया है। ओलंपिक स्पर्धाओं का आयोजन पूरे क्वीन्सलैंड राज्य में किया जाएगा जिसमें गोल्ड कोस्ट शहर भी शामिल है जिसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी।

Web Title: Australian city of Brisbane to host 2032 Summer Olympics Melbourne in 1956 and Sydney in 2000

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे