आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हराकर श्रृंखला जीती
By भाषा | Updated: November 29, 2020 17:23 IST2020-11-29T17:23:59+5:302020-11-29T17:23:59+5:30

आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हराकर श्रृंखला जीती
सिडनी, 29 नवंबर आस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक से चार विकेट पर 389 रन बनाये। इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 338 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (89 रन) और लोकेश राहुल (76 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले वनडे में भारत को 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।