पीकेएल में खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त तक

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:55 IST2021-08-05T20:55:02+5:302021-08-05T20:55:02+5:30

Auction of players in PKL from 29 to 31 August | पीकेएल में खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त तक

पीकेएल में खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त तक

नयी दिल्ली, पांच अगस्त प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की दो सत्र के बाद इस साल फिर से वापसी होगी और इसके आठवें सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त के बीच की जाएगी।

इस फ्रेंचाइजी आधारित लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार घरेलू, विदेशी और नए युवा खिलाड़ी चार श्रेणियों ए, बी, सी और डी में विभाजित होंगे। इसमें ए श्रेणी के लिये आधार मूल्य 30 लाख रुपये, बी श्रेणी के लिये 20 लाख रूपये, सी श्रेणी के लिये 10 लाख रुपये और डी श्रेणी के लिये छह लाख रुपये रखा गया है।

इस सत्र में एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर 4.4 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। जिन खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया गया है उनमें छठे और सातवें सत्र में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी शामिल हैं।

मशाल स्पोर्टस के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘ हम दो वर्षों बाद पीकेएल की वापसी को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह भारत और दुनिया के कबड्डी प्रेमियों के लिये विशिष्ट लीग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auction of players in PKL from 29 to 31 August

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे