पोर्ट रॉयल (बरमूडा) 29 अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी चार ओवर 75 के कार्ड के साथ अच्छी शुरुआत नहीं कर सके लेकिन उनके वरिष्ठ सहयोगी अर्जुन अटवाल ने यहां बटरफील्ड बरमूडा चैंपियनशिप में पहले दौर में एक अंडर 70 का कार्ड का खेला और वह संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर चल रहे हैं।
लाहिड़ी संयुक्त रूप से 89 वें स्थान पर हैं और कट में जगह पाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। अटवाल को कट हासिल करने के लिए अपनी लय बनाये रखनी होगी।
भारत में जन्में स्वीडन के डेनियल चोपड़ा दो ओवर 73 के स्कोर से संयुक्त 63वें जबकि भारतीय अमेरिकी गोल्फर साहित थेगला खेल को जल्दी रोके जाने के समय (14वें होल के बाद) पार स्कोर पर थे।
ब्रैंडन हेगी और चाड रामे 65 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।