एटलेटिको खिताब से एक जीत दूर, बार्सिलोना बाहर

By भाषा | Updated: May 17, 2021 12:02 IST2021-05-17T12:02:15+5:302021-05-17T12:02:15+5:30

Atletico one win away from title, Barcelona out | एटलेटिको खिताब से एक जीत दूर, बार्सिलोना बाहर

एटलेटिको खिताब से एक जीत दूर, बार्सिलोना बाहर

मैड्रिड, 17 मई (एपी) लुई सुआरेज के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब जीतने की उम्मीदें मजबूत कर दी।

एटलेटिको की स्पेनिश खिताब जीतने की उम्मीदों पर एक समय पानी फिरता नजर आ रहा था था लेकिन सुआरेज ने 88वें मिनट में निर्णायक गोल दाग दिया।

इससे पहले रीनन लोडी ने 82वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। ओसासुना की तरफ से एंटे बुडमीर ने 75वें मिनट में गोल दागा था।

इस जीत से एटलेटिको अंतिम दौर से पहले अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है। रीयाल ने नाचो के 68वें मिनट में किये गये गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर स्वयं को खिताब की दौड़ में बनाये रखा।

सेल्टा विगो से 2-1 से हारने के कारण बार्सिलोना खिताब की दौड़ से बाहर हो गया है।

एटलेटिको को खिताब हासिल करने के लिये अंतिम दौर में जीत की जरूरत है जबकि रीयाल मैड्रिड को जीत दर्ज करने के अलावा एटलेटिको की हार की दुआ करनी होगी।

एटलेटिको का सामना 23 मई को वेल्लाडोलिड जबकि रीयाल का इसी दिन विल्लारीयाल से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atletico one win away from title, Barcelona out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे