एथलेटिक बिलबाओ को हराकर एटलेटिको मैड्रिड ने अपनी बढ़त मजबूत की
By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:10 IST2021-03-11T12:10:36+5:302021-03-11T12:10:36+5:30

एथलेटिक बिलबाओ को हराकर एटलेटिको मैड्रिड ने अपनी बढ़त मजबूत की
मैड्रिड, 11 मार्च (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने घरेलू मैदान पर जीत के इंतजार को खत्म करते हुए ला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत की।
एटलेटिको की टीम इससे पहले तीन घरेलू मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी।
एटलेटिको की ओर से मार्कोस लोरेंटे और लुई सुआरेज ने गोल दागे जबकि बिलबाओ की ओर से इकेर मुनियेन ने गोल किया।
एटलेटिको के इस जीत से 26 मैचों में 62 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सीलोना पर छह अंक की बढ़त बना ली है जिसके 56 अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।