नपोली को हराकर अटलांटा फाइनल में, मुकाबला युवेंटस से
By भाषा | Updated: February 11, 2021 10:47 IST2021-02-11T10:47:21+5:302021-02-11T10:47:21+5:30

नपोली को हराकर अटलांटा फाइनल में, मुकाबला युवेंटस से
बरगामो, 11 फरवरी (एपी) गत चैम्पियन नपोली को 3 . 1 से हराकर अटलांटा ने इटालियन कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना युवेंटस से होगा ।
अटलांटा के लिये माटेओ पेसिना ने दो और डुवान जापाटा ने एक गोल किया । नपोली के लिये एकमात्र गोल हिरविंग लोजानो ने दागा ।
फाइनल 19 मई को खेला जायेगा । युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें इटालियन कप खिताब पर है ।युवेंटस ने इंटर मिलान को औसत के आधार पर 2 . 1 से हराकर 20वीं बार फाइनल में प्रवेश किया । वहीं अटलांटा ने 1963 से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन 2019 में फाइनल में पहुंची थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।