एटीके मोहन बागान की टीम एफसीसी कप के लिए मालदीव पहुंची

By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:04 IST2021-08-14T21:04:55+5:302021-08-14T21:04:55+5:30

ATK Mohun Bagan team reaches Maldives for FCC Cup | एटीके मोहन बागान की टीम एफसीसी कप के लिए मालदीव पहुंची

एटीके मोहन बागान की टीम एफसीसी कप के लिए मालदीव पहुंची

कोलकाता, 14 अगस्त एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) 18 अगस्त से शुरू होने वाले अपने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप (ग्रुप डी, दक्षिण क्षेत्र) में अपने अभियान के लिए मालदीव पहुंच गयी।

टीम को हालांकि फिनलैंड के स्टार मिडफील्डर जोनी कौको और भारतीय टीम के रक्षापंक्ति के खिलाड़ी संदेश झिंगन की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

स्पेन के दिग्गज जावी हर्नाडेज की जगह टीम में शामिल हुए कौको यूरो चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद विश्व कप के मैचों की तैयारियों के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे जबकि झिंगन क्रोएशिया के क्लब एचएनके सिबेनिक से जुड़ेंगे।

कोच एंटोनियो लोपेज हबास की देखरेख में टीम 21 खिलाड़ियों के साथ शनिवार को मालदीव पहुंची।

एटीकेएमबी के साथ ग्रुप डी में बांग्लादेश की  बशुंधरा (वसुंधरा) किंग्स और मालदीव की मैजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन के अलावा प्लेऑफ की विजेता टीम होगी।

एटीकेएमबी अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरू एफसी और मालदीव के क्लब ईगल्स के बीच खेले जाने वाले प्लेऑफ के विजेता के खिलाफ मैच से करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan team reaches Maldives for FCC Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे