मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया

By भाषा | Updated: February 6, 2021 21:59 IST2021-02-06T21:59:32+5:302021-02-06T21:59:32+5:30

ATK Mohun Bagan defeated Odisha with two goals from Manveer and Krishna | मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया

मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया

बम्बोलिम, छह फरवरी मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा के दो-दो गोलों की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को यहां के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में ओडिशा एफसी को 4-1 से हरा दिया।

एटीके मोहन बागान के लिए मानवीर ने 11वें और 54वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा रॉय कृष्णा ने तीन मिनट के अंदर दो गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 83वें मिनट में पेनल्टी पर अपना पहला और 86वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। कृष्णा ने इससे पहले दोनों गोल में मानवीर की मदद भी की थी।

ओडिशा एफसी के लिए एकमात्र गोल कप्तान कोले एलेक्जेंडर ने 45वें मिनट में किया।

एटीके मोहन बागान की 15 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह मजबूती के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। टीम के अब 30 अंक हो गए हैं।

एटीकेएमबी की इस सत्र में ओडिशा के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। ओडिशा को 15 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan defeated Odisha with two goals from Manveer and Krishna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे