मैड्रिड , पांच फरवरी (एपी) एथलेटिक बिलबाओ ने पेनल्टी शूटआउट में रीयाल बेटिस को 4 . 1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बना ली ।
राउल गार्शिया ने निर्धारित समय में आखिरी मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को शूटआउट तक खींचा था । उन्होंने शूटआउट में भी गोल किया ।
23 बार की कोपा चैम्पियन के लिये शूटआउट में इनाकी विलियम्स, जोन मोरसिलो और यूरी बेरचिचे ने भी गोल दागे ।
सेमीफाइनल दो चरण में खेले जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।