मैड्रिड को हराकर सुपर कप फाइनल पहुंचा एथलेटिक बिलबाओ
By भाषा | Updated: January 15, 2021 13:37 IST2021-01-15T13:37:02+5:302021-01-15T13:37:02+5:30

मैड्रिड को हराकर सुपर कप फाइनल पहुंचा एथलेटिक बिलबाओ
मलागा, 15 जनवरी (एपी) एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना बार्सीलोना से होगा।
रॉल गार्सिया ने पहले हॉफ में दो गोल किये और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित करायी। बार्सीलोना ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में रीयाल सोसिडाड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।
एथलेटिक बिलबाओ की निगाहें तीसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीतने पर लगी हैं। 2015 में उसने बार्सीलोना को फाइनल में हराकर दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।