एथलीटों को टीका लेने का फैसला व्यक्तिगत नहीं : बाक

By भाषा | Updated: November 17, 2020 15:07 IST2020-11-17T15:07:18+5:302020-11-17T15:07:18+5:30

Athletes decide not to take vaccines: personal | एथलीटों को टीका लेने का फैसला व्यक्तिगत नहीं : बाक

एथलीटों को टीका लेने का फैसला व्यक्तिगत नहीं : बाक

तोक्यो, 17 नवंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थामस बाक ने तोक्यो के दौरे के दौरान कहा कि वह ओलंपिक के सभी प्रतिभागियों और प्रशंसकों को कोविड-19 का टीका लेने के लिये प्रेरित कर रहे हैं अगर यह तब तक उपलब्ध हो जाता है।

बाक ने कहा कि अगर प्रतिभागियों और प्रशंसकों को अगले साल तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेना है तो उन्हें जिम्मेदारी लेते हुए टीकाकरण करवाना चाहिए।

बाक ने दोहराते हुए कहा, ‘‘हम जहां तक संभव हो, उतने विदेशी प्रतिभागियों को टीकाकरण को स्वीकार करने के लिये मनाना चाहते हैं। ’’

उन्होंने मंगलवार को तोक्यो बे के साथ एथलीट गांव का भी दौरा किया और साथ ही वह मध्य तोक्यो में राष्ट्रीय स्टेडियम में भी गये।

बाक ने ओलंपिक खिलाड़ियों की जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें टीके पर विचार करना चाहिए।

पिछले महीने आईओसी एथलीट आयोग के साथ ऑनलाइन सत्र में बाक से पूछा गया था कि क्या खिलाड़ियों को टीका लेने के लिये बाध्य किया जायेगा तो उन्होंने कहा था, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी को अपने साथी खिलाड़ियों को देखना चाहिए और इसका ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि टीकाकरण किसी एक व्यक्ति के लिये नहीं है बल्कि यह पूरे समुदाय की सुरक्षा के बारे में है। ’’

बाक ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि इस संकट के दौर में प्रत्येक की एक जिम्मेदारी है और यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हमारे चारों ओर लोगों और हमारी टीम के साथी सदस्यों, साथी ओलंपियनों की जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athletes decide not to take vaccines: personal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे