Asian Para Games 2023: रक्षिता राजू ने महिलाओं की 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, भारत ने 'अर्धशतक' पूरे किए

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 25, 2023 02:42 PM2023-10-25T14:42:42+5:302023-10-25T14:46:39+5:30

Asian Para Games 2023: भारत फिलहाल 13 स्वर्ण, 17 रजत और 20 कांस्य सहित 50 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

Asian Para Games 2023 Rakshitha Raju won gold women’s 1500m T11 events India is currently in fifth place with 50 medals including 13 gold, 17 silver and 20 bronze | Asian Para Games 2023: रक्षिता राजू ने महिलाओं की 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, भारत ने 'अर्धशतक' पूरे किए

file photo

Highlightsपुरुषों की भाला एफ64 स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया।जेवलिन थ्रो थ्रो-F46 फाइनल में 68.60 मीटर थ्रो के साथ तोड़ा और स्वर्ण पदक जीता।पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Asian Para Games 2023: हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भारत ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने फिफ्टी पूरे कर लिए। अंकुर धामा और रक्षिता राजू ने पुरुषों और महिलाओं की 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत फिलहाल 13 स्वर्ण, 17 रजत और 20 कांस्य सहित 50 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को चीन के हांगझू में एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की भाला एफ64 स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया। साथ ही अपने विश्व रिकॉर्ड में भी सुधार किया। एक और विश्व रिकॉर्ड सुंदर सिंह ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो थ्रो-F46 फाइनल में 68.60 मीटर थ्रो के साथ तोड़ा और स्वर्ण पदक जीता।

गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया।

जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था। एक अन्य भारतीय पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु (64.09) को रजत पदक मिला।

सुमित ने तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था जो तत्कालिन विश्व रिकॉर्ड था। मौजूदा हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों लें यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक है जबकि उसके कुल पदक की संख्या 36 हो गई है।

Web Title: Asian Para Games 2023 Rakshitha Raju won gold women’s 1500m T11 events India is currently in fifth place with 50 medals including 13 gold, 17 silver and 20 bronze

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे