एशियाड: अपनी हीट्स में टॉप पर रहे भारतीय तैराक, फिर भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में रहे नाकाम

By भाषा | Updated: August 22, 2018 11:01 IST2018-08-22T11:01:16+5:302018-08-22T11:01:16+5:30

जकार्ता, 22 अगस्त। भारतीय तैराक संदीप सेजवाल, सजन प्रकाश और अविनाश मणि अपनी अपनी हीट्स में श...

Asian Games: Indian swimmers Sandeep, Sajan and Avinash fail to qualify for finals | एशियाड: अपनी हीट्स में टॉप पर रहे भारतीय तैराक, फिर भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में रहे नाकाम

एशियाड: अपनी हीट्स में टॉप पर रहे भारतीय तैराक, फिर भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में रहे नाकाम

जकार्ता, 22 अगस्त। भारतीय तैराक संदीप सेजवाल, सजन प्रकाश और अविनाश मणि अपनी अपनी हीट्स में शीर्ष पर रहे, लेकिन इसके बावजूद वे एशियाई खेलों की तैराकी के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।

सेजवाल पुरूषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 62.07 सेकेंड का समय लेकर अपनी हीट में पहले स्थान पर रहे, लेकिन जीबीके तैराकी केंद्र पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना सके।

इससे पहले सजन प्रकाश ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 54.04 सेकेंड का समय निकाला जबकि अविनाश मणि ने दो तैराकों की हीट में सऊदी अरब के बु अरीश को पीछे छोड़ा। मणि ने 56.98 सेकेंड का समय लिया। लेकिन ये दोनों भारतीय तैराक फाइनल में जगह नहीं बना सके।

पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सजन प्रकाश, वीरधवल खाड़े, अंशुल कोठारी और आरोन डिसूजा की भारतीय टीम तीन मिनट 25.17 सेकेंड के समय के साथ हीट एक में शीर्ष पर रही लेकिन इस समय के साथ फाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है क्योंकि यह गैरवरीय हीट थी। अभी दो हीट होनी बाकी हैं जिसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की घोषणा होगी।

Web Title: Asian Games: Indian swimmers Sandeep, Sajan and Avinash fail to qualify for finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे