Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने चीन को दी मात, गोल्ड पर किया कब्जा

By आकाश चौरसिया | Published: October 5, 2023 10:35 AM2023-10-05T10:35:38+5:302023-10-05T10:38:41+5:30

19वें एशियन गेम्स में तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने चीनी समकक्ष को हराकर गोल्ड जीत लिया है। चीनी टीम ने पहले सेट में बढ़त बनाकर खेल रही थी, लेकिन बचे दोनों सेटों में भारतीय टीम ने शानदार खेलते हुए उन्हें जीतने का एक भी मौका नहीं दिया।

Asian Games 2023 Indian Womens team beats Chinese opponent clinched gold | Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने चीन को दी मात, गोल्ड पर किया कब्जा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsभारतीय महिला टीम ने फाइनल में चीनी टीम को हरायाहराते हुए भारतीय त्रिकोणीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीताइससे पहले मिक्स डबल्स ने भी गोल्ड जीता था

India in Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत महिला टीम ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया है। चीनी टीम ने पहले सेट में बढ़त बनाकर खेल रही थी, लेकिन बचे दोनों सेटों में भारतीय टीम ने शानदार खेलते हुए उन्हें जीतने का एक भी मौका नहीं दिया।

इस जीत में शामिल ज्योथी सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परणीत कौर शामिल थी। 19 वें एशियन्स गेम्स चीन के हांगझोऊ में चल रहे हैं। भारतीय टीम ने चीनी महिला टीम की त्रिकोणीय जोड़ी को 230-229 से हराया। चीन की तरफ से यी ह्सुान छेन, ई-जोई हुआंग और लु-युन खेल रही थी। 

तीरंदाजी गेम्स के पहले सेट में चीनी ताइपी जोड़ी ने काफी कड़ा मुकाबला जारी रखते हुए 54-56 से जीत लिया, लेकिन इसके बाद तो मानों भारतीय महिला टीम ने चीनी टीम को किसी भी सेट में जीतने का कोई मौका ही नहीं दिया। बता दें कि आर्चरी में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारतीय मिक्स टीम ये कारनामा कर चुकी है। 

वहीं, इस जीत पर भारतीय स्पोर्ट्स प्राधिकरण ने भी तीनों को शुभकामनाएं दी। इससे पहले क्वार्टरफाइनल की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने हॉन्ग-कॉन्ग को 231-220 से मात दी थी। 

अगर सेमीफाइनल की बात करें तो गुरुवार को भारतीय महिला टीम ने इंडोनेशिया महिला त्रिकोणीय जोड़ी को 233-219 से हराया। इस मैच में भारतीय टीम शुरुआत से लीड कर रही थी और पहले सेट में 60 प्वाइंट्स ज्यादा घसीटे थे।

बुधवार को खेले गए फाइनल में तीरंदाजी गेम में भारतीय मिक्स डबल्स जोड़ी ने दक्षिण कोरिया टीम को पटखनी दी थी। भारतीय टीम से प्रवीण ओजस देओतले और ज्योथी सुरेखा वेन्नम खेल रहे थे। अब तक 19 वें एशियन गेम्स में भारत ने कुल 82 मेडल जिसमें 19 स्वर्ण पदक, 31 रजत और 32 कांस्य पदक जीत लिए हैं। 

Web Title: Asian Games 2023 Indian Womens team beats Chinese opponent clinched gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे