Asian Games 2023: पेरिस ओलंपिक पर नजर, कोरिया, मलेशिया, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ पूल ए में भारतीय महिला टीम, देखें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2023 02:59 PM2023-09-20T14:59:14+5:302023-09-20T15:01:02+5:30

Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए मंगलवार की रात को रवाना हुई।

Asian Games 2023 Eye Paris Olympics Indian women hockey team in Pool A with Korea, Malaysia, Hong Kong, China and Singapore, see schedule video | Asian Games 2023: पेरिस ओलंपिक पर नजर, कोरिया, मलेशिया, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ पूल ए में भारतीय महिला टीम, देखें शेयडूल

file photo

Highlightsभारतीय टीम को कोरिया, मलेशिया, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है।भारतीय महिला टीम में गोलकीपर सविता और बिचू देवी खारीबाम शामिल हैं।लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और वंदना कटारिया को शामिल किया गया है।

Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने टीम के हांगझोउ रवाना होने से पहले कहा कि उनकी टीम एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए मंगलवार की रात को रवाना हुई।

भारतीय टीम को कोरिया, मलेशिया, हांगकांग, चीन और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है। जापान, चीन, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया को पूल बी में रखा गया है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम पेरिस ओलंपिक में जगह बनाएगी। भारत अपना पहला मैच 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ खेलेगा।

सविता ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हमने लंबे समय तक चले राष्ट्रीय शिविर में कड़ी मेहनत की है और उन क्षेत्रों पर ध्यान दिया है जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है। हमने अपने मजबूत पक्षों और विपक्षी टीमों के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार कर ली है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहेगा और हम सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे।

हमारा लक्ष्य 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है और इसलिए हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह टूर्नामेंट कितना महत्वपूर्ण है और हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या करना है। ’’ भारतीय महिला टीम में गोलकीपर सविता और बिचू देवी खारीबाम शामिल हैं।

दीप ग्रेस एक्का, इशिका चौधरी, निक्की प्रधान और उदिता रक्षा पंक्ति जबकि सुशीला चानू, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सलीमा टेटे, सोनिका और वैष्णवी विट्टल फाल्के मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगी। अग्रिम पंक्ति में दीपिका, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और वंदना कटारिया को शामिल किया गया है।

उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का ने कहा,‘‘ हमारी टीम अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आतुर है तथा मैदान पर अपना कौशल दिखाने के लिए मानसिक रूप से अच्छी तरह से तैयार हैं। ’’ सिंगापुर के खिलाफ शुरुआती मैच के बाद भारतीय टीम का सामना 29 सितंबर को मलेशिया, एक अक्टूबर को कोरिया और तीन अक्टूबर को हांगकांग चीन से होगा। 

Web Title: Asian Games 2023 Eye Paris Olympics Indian women hockey team in Pool A with Korea, Malaysia, Hong Kong, China and Singapore, see schedule video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे