Asian Games 2023: विश्व चैम्पियन जरीन ने 2 मिनट में जोर्डन की हनान को किया 'ढेर', पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 29, 2023 06:04 PM2023-09-29T18:04:27+5:302023-09-29T18:06:57+5:30

Asian Games 2023: दो बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया।

Asian Games 2023 Boxer Nikhat Zareen secures Olympic quota assures medal at Asiad 50kg weight category beating Jordan's Hanan Nassar 2 minutes in quarterfinal  | Asian Games 2023: विश्व चैम्पियन जरीन ने 2 मिनट में जोर्डन की हनान को किया 'ढेर', पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का

photo-ani

Highlightsजीत के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक दल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।सेमीफाइनल में उनका मुकाबला थाईलैंड की चुथामत रक्सत से होगा। निकहत ने करारे मुक्कों से शुरुआत की और लगातार सटीक मुक्कों से दबदबा जारी रखा।

Asian Games 2023: मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने शुक्रवार को 19वें एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को 2 मिनट में नॉकआउट से हराकर 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया। इस जीत के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक दल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला थाईलैंड की चुथामत रक्सत से होगा। एशियाड में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही निकहत को क्वार्टरफाइनल में जोर्डन की नासार हनान पर आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने में 2 मिनट से भी कम समय लगा। राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैम्पियन निकहत ने करारे मुक्कों से शुरुआत की और लगातार सटीक मुक्कों से दबदबा जारी रखा।

निकहत का दबदबा इतना था कि रैफरी को जोर्डन की मुक्केबाज को तीन ‘स्टैंडिंग काउंट’ देने के लिए बाध्य होना पड़ा जिसके बाद उन्होंने मुकाबला रोक दिया। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन स्थानीय प्रबल दावेदार जिचुन जू को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं।

वहीं लक्ष्य चाहर को 80 किग्रा वर्ग के राउंड 16 में पहले ही दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलूलु से 1-4 की हार मिली। महिलाओं के 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल जबकि 66 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ओलंपिक कोटा मिलेगा। 

Web Title: Asian Games 2023 Boxer Nikhat Zareen secures Olympic quota assures medal at Asiad 50kg weight category beating Jordan's Hanan Nassar 2 minutes in quarterfinal 

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे