नई दिल्ली, 22 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी एशियन गेम्स-2018 में विमेंस फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुकीं विनेश फोगाट ने एक अखबार में नीरज चोपड़ा से अपने कथित अफेयर की खबरों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इससे काफी आहत हैं। विनेश ने दो दिन पहले ही फाइनल में जापान की महिला पहलवान यूकी यीरी को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। विनेश इसी के साथ एशियन गेम्स के इतिहास में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।
विनेश की इस जीत की सभी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, एक अखबार ने 'नीरज और विनेश के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां' के शीर्षक के साथ खबर छापी। इसके बाद विनेश ने इस खबर पर निराशा जताते हुए लिखा, यह वाकई दुख पहुंचाने वाला है। एक साथी एथलीट जब देश के लिए खेल रहा है और उसमें मेरी मौजूदगी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं और नीरज चोपड़ा और हर भारतीय एथलीट एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना, धन्यवाद!'
विनेश के इस जवाब के बाद स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी उनके समर्थन में आगे आये और ट्वीट किया, 'साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और उनके गर्व के पल में वहीं पे खड़े होकर उनको प्रोत्साहित करना ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है।'
बता दें कि विनेश ने इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही वह 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थीं। विनेश 2014 में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
विनेश का जन्म हरियाण के बलाली में 25 अगस्त 1994 को हुआ था और वह चर्चित फोगाट परिवार से आती हैं। विनेश मशहूर महिला रेसलर गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं।