एशियन गेम्स: कैंसर से जूझ रहे हैं तजिंदरपाल सिंह के पिता, पर हिम्मत न हारते हुए देश को दिलाया गोल्ड

By भाषा | Updated: August 26, 2018 15:10 IST2018-08-26T12:19:27+5:302018-08-26T15:10:05+5:30

Tajinderpal Singh Toor: तजिंदरपाल सिंह ने पिता की कैंसर की बीमारी से हिम्मत न हारते हुए एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2018: Tajinderpal Singh Toor wins gold in Shot Put, father battling cancer | एशियन गेम्स: कैंसर से जूझ रहे हैं तजिंदरपाल सिंह के पिता, पर हिम्मत न हारते हुए देश को दिलाया गोल्ड

तजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट में जीता गोल्ड मेडल

जकार्ता, 26 अगस्त: कैंसर से जूझ रहे पिता को अस्पताल में छोड़कर आना आसान नहीं है लेकिन तजिंदरपाल सिंह तूर अपने जुनून के प्रति मजबूत बने रहे और उनके इन सभी त्यागों का फल उन्हें शनिवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के रूप में मिला। मोगा के 23 वर्षीय तजिंदर ने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर दूर गोला फेंकर एशियाई खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा जो ओम प्रकाश करहाना के नाम था। 

तजिंदर ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, 'मेरे दिमाग में बस एक ही चीज थी। मैं 21 मीटर पार करना चाहता था। मैंने स्वर्ण पदक के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन मैं इससे खुश हूं। मैं पिछले दो तीन साल से राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और यह आज हो पाया और वह भी मीट रिकॉर्ड के साथ।'

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके और उनके परिवार के लिए बहुत मायने रखती है। तजिंदर ने कहा, 'यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके लिए मैंने काफी त्याग किए हैं। पिछले दो साल से मेरे पिता (करम सिंह) कैंसर से जूझ रहे हैं। मेरे परिवार ने कभी भी मेरा ध्यान भंग नहीं होने दिया। उन्होंने मुझे सपना पूरा करने की ओर बढ़ाए रखा। मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी त्याग किए हैं और आज इन सबका फल मिल गया।' 

उन्होंने कहा, 'अब मैं अपने पिता से मिलूंगा लेकिन मैं दो दिन में ही वहां पहुंच पाऊंगा। मुझे अब अगली चुनौती के लिए तैयार होना होगा। मेरे कोच एमएस ढिल्लों को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने काफी मेहनत की है।' 

English summary :
18th Asiad latest updates in hindi. It's not easy to leave the father who is suffering from cancer in the hospital, but Tajinderpal Singh Toor remained strongly focused towards his passion and he got the result of all these sacrifices in the Asian Games 2018 in Jakarta and Palembang after winning gold medal for India on Saturday. 23-year-old Tajinderpal Singh Toor took the first place with a new record in Asian Games. Tajinderpal Singh Toor also broke a national record which was on the name of Om Prakash Singh Karhana.


Web Title: Asian Games 2018: Tajinderpal Singh Toor wins gold in Shot Put, father battling cancer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे