Asian Games: तीरंदाजी में भारतीय महिला कंपाउंड टीम को कोरिया ने हराया, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

By सुमित राय | Updated: August 28, 2018 12:15 IST2018-08-28T12:15:33+5:302018-08-28T12:15:33+5:30

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने मंगलवार को कंपाउंड स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Asian Games 2018: South Korea beats Indian women's compound archery team, settles for silver | Asian Games: तीरंदाजी में भारतीय महिला कंपाउंड टीम को कोरिया ने हराया, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

Asian Games: तीरंदाजी में भारतीय महिला कंपाउंड टीम को कोरिया ने हराया, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

जकार्ता, 28 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने मंगलवार को कंपाउंड स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबले मे साउथ कोरिया की टीम ने 231-228 से मात दी।

एशियन गेम्स के इतिहास में भारतीय महिला टीम की कंपाउंड स्पर्धा में यह पहला सिल्वर मेडल है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने साल 2014 में कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

फाइनल मुकाबले भारतीय महिलाओं ने शानदार शुरुआत की और भारतीय टीम पहले तीन सेट के बाद 30-28 से आगे चल रही थी। इसके बाद साउथ कोरिया ने वापसी की और मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

12 सेट के बाद भारत और साउत कोरिया का स्कोर 115-115 की बराबरी पर था, जो 18 सेट तक 173-173 की बराबरी पर रहा। इसके बाद साउथ कोरिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार गलती की।

महिला तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में 21 सेट के बाद भारतीय टीम 1 प्वाइंट से पिछड़ गई और कोरिया ने स्कोर को 202-201 तक पहुंचा दिया। इसके बाद आखिरी राउंड में साउथ कोरिया की खिलाड़ियों ने 29 अंक हासिल किए, जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई और सिर्फ 27 अंक ही हासिल कर पाई।

Web Title: Asian Games 2018: South Korea beats Indian women's compound archery team, settles for silver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे