Asian Games 2018: 1951 से लेकर 2014 तक कैसा रहा है भारत का एशियन गेम्स में प्रदर्शन, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: August 7, 2018 15:18 IST2018-08-07T15:13:07+5:302018-08-07T15:18:48+5:30

भारत ने एशियाड में सबसे अधिक 233 मेडल एथलेटिक्स में जीते हैं। इन 233 पदकों में 72 गोल्ड, 77 सिल्वर और 84 ब्रॉन्ज हैं।

asian games 2018 records how indian athletes and players performed in asiad from 1951 to 2014 | Asian Games 2018: 1951 से लेकर 2014 तक कैसा रहा है भारत का एशियन गेम्स में प्रदर्शन, जानिए

एशियन गेम्स 2018

नई दिल्ली, 7 अगस्त: इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियान गेम्स से भारतीय ऐथलीट्स और खिलाड़ियों को भी काफी उम्मीदें हैं। ये एशियन गेम्स इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबैंग शहर में होने हैं। यह पहली बार होगा जब एशियन गेम्स दो शहरों में आयोजित कराये जाएंगे। वैसे, 1951 में नई दिल्ली में आयोजित हुए पहले एशियन गेम्स से लेकर दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 में गेम्स की बात करें तो भारत का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है।

पहले एशियन गेम्स में 15 गोल्ड सहित कुल 51 मेडल जीतने वाला भारत तब दूसरे स्थान पर रहा था। वहीं, इंचियोन में हुए पिछले एशियन गेम्स में भारत ने 11 गोल्ड सहित कुल 57 मेडल जीते थे और तब भारतीय दल 8वें स्थान पर रहा था। आईए, हम आपको बताते हैं एशियन गेम्स के अब तक के इतिहास में भारत का कुल मिलाकर प्रदर्शन कैसा रहा है....

1951 से 2014 तक भारत का प्रदर्शन

पहला एशियन गेम्स 1951 में नई दिल्ली में हुआ था। इन खेलों में भारत ने 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज अपने नाम किये थे। कुल मिलाकर भारत ने 51 गोल्ड जीते और वह दूसरे स्थान पर रहा। पहले एशियन गेम्स का आयोजन 1950 में ही होना था लेकिन अधूरी तैयारियों के कारण आयोजन तिथि को बढ़ाना पड़ा। इन खेलों में जापान सबसे ऊपर रहा और उसने 24 गोल्ड सहित 60 मेडल जीते।

भारत ने 1951 से अब तक एशियन गेम्स जीते कितने मेडल, देखिए पूरी लिस्ट

सालहोस्टरैंकगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल पदक
1951नई दिल्ली215162051
1954मनीला544513
1958टोक्यो754414
1962जकार्ता312132752
1966बैंकॉक5731121
1970बैंकॉक5691025
1974तेहरान74121228
1978बैंकॉक61111628
1982नई दिल्ली513192557
1986सियोल5592337
1990बीजिंग11181423
1994हिरोशिमा8431522
1998बैंकॉक97111735
2002बुसान810121335
2006दोहा810172653
2010ग्वांगझू614173465
2014इंचियोन811103657
 Total-139178299616

भारत ने एशियाड में सबसे अधिक 233 मेडल एथलेटिक्स में जीते हैं। इन 233 पदकों में 72 गोल्ड, 77 सिल्वर और 84 ब्रॉन्ज हैं। इसके अलावा रेसलिंग में भारत ने अब तक 56 और बॉक्सिंग में 55 मेडल जीते हैं। शूटिंग में भारत के नाम एशियन गेम्स के इतिहास में 49 पदक हैं। रोइंग से 20, सेलिंग से 17, बैडमिंटन से 10 और वेटलिफ्टिंग से भी 14 मेडल भारत की झोली में आये हैं।

फील्ड हॉकी में भी भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में 19 मेडल जीते हैं। इसके अलावा टेनिस से 24 और कबड्डी से भी 9 मेडल भारत जीतने में कामयाब रहा है। जुडो (5), स्क्वॉश (8) और आर्चरी (8) पर भी भारतीय फैंस की नजरें होंगी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: asian games 2018 records how indian athletes and players performed in asiad from 1951 to 2014

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे