जकार्ता, 20 अगस्त। एशियन गेम्स में पहले दिन शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की। भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने शूटिंग मुकाबले के फाइनल में जगह बना ली। रवि और दीपक ने जकार्ता में खेले गए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्वालिफिकेशन राउंड में रवि ने जहां चौथा स्थान हासिल किया, वहीं दीपक ने पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। 44 एथलीटों की सूची में रवि ने 626.7 अंक हासिल करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपक ने 626.3 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया।
10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में चीन के यांग हाओरान पहले स्थान पर रहे, जिन्होंने 632.9 अंक हासिल किए। वहीं दक्षिण कोरिया के सोंग सूजो दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 629.7 अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर रहने वाले चीन के हुई झेंग ने 627.2 अंक हासिल किए।