Asian Games, Day 5: 15 साल के शार्दुल विहान ने शूटिंग में जीता सिल्वर, अंकिता ने टेनिस में जीता ब्रॉन्ज मेडल
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2018 20:11 IST2018-08-23T09:13:24+5:302018-08-23T20:11:50+5:30
Asian Games 2018 Day 5 Live Updates: इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन से जुड़ी ताजातरीन और लाइव अपडेट्स

शार्दुल ठाकुर ने पुरुष निशानेबाजी में जीता सिल्वर मेडल
जकार्ता, 23 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में पांचवां दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा। भारत के शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो टेनिस में अंकिता रैना ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कबड्डी मुकाबले में महिला टीम ने फाइनल में जगह बनाई तो पुरुष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
एशियन गेम्स 2018 के पांचवें दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां
शार्दुल विहान ने शूटिंग मेंस डबल ट्रैप में जीता सिल्वर मेडल
अंकिता रैना ने टेनिस महिला सिंगल्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय महिला कबड्डी टीम चीनी ताइपे को हराकर फाइनल में, ईरान से होगा मुकाबला
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम सेमीफाइनल में हारी, पहली बार गंवाया गोल्ड, मिला ब्रॉन्ज
प्रजनेश गणेश्वर टेनिस पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में, मेडल हुआ पक्का
रोहन बोपन्ना/दिविज शरण की जोड़ी टेनिस पुरुष डबल्स फाइनल में
Asian Games 2018 पांचवें दिन के खेल का लाइव अपडेट
टेनिस : भारत के रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना की जोड़ी मिक्स डबल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को तीसरे क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की अलडिला सुटजियादी और क्रिस्टोफर रुं गकैट की जोड़ी ने 6-4, 1-6, 10-6 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
स्क्वॉश : भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। चिनप्पा ने अंतिम-16 के मैच में फीलिपिंस की जेमयका अरिबाडो को 3-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
स्क्वॉश : भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दीपिका ने अंतिम-16 के मैच में इंडोनेशिया की येनी सिटि रोहमाह को 3-0 से हराया।
बास्केटबॉल : भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। इंडोनेशिया ने ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में भारत को 69-66 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तैराकी (पुरुष): 200 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में भारत के श्रीहरि नटराज 2 मिनट 0.283 सेकेंड समय निकालते हुए छठे स्थान पर रहे।
कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में ईरान से 18-27 से हारी, पहली बार एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने में रही नाकाम। ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष।
कबड्डी (पुरुष): सेमीफाइनल में भारत पर हार का खतरा, दूसरे क्वॉर्टर में ईरान से 24-14 से पिछड़ा।
स्क्वॉश: सौरव घोषाल पुरुष सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे, पाकिस्तान के असलम तैय्यब को 3-1 से हराया।
कबड्डी (पुरुष): सेमीफाइनल में दूसरे क्वॉर्टर में भारत ईरान से 16-12 से पिछड़ा।
कबड्डी (पुरुष): सेमीफाइनल में हाफ टाइम तक भारत और ईरान की टीमों का स्कोर 9-9 से बराबर
बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स): सात्विक रानकीरेड्डी/अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी राउंड-32 के मैच में थाईलैंड की जोड़ी से 25-27, 16-21 से हारी।
तैराकी: वीरधवल खाड़े 24.48 सेंकेड के साथ पुरुषों के 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में आठवें स्थान पर रहे।
कबड्डी (पुरुष): भारतीय टीम सेमीफाइनल में ईरान के सामने उतरी है। अजय ठाकुर की कप्तानी में नजरें एक और फाइनल पर।
टेनिस (पुरुष): प्रजनेश गणेश्वरन सिंगल्स के सेमीफाइनल में, एक और मेडल हुआ तय। क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया के क्वोन सीनवू को 6-7, 6-4, 7-6 से दी मात।
बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स): सात्विक रानकीरेड्डी/अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले मैच में थाईलैंड की जोड़ी से पहला सेट 25-27 से हारी।
जिमनास्टिक (महिला): वॉल्ट फाइनल में अरुणा बुद्दा रेड्डी और प्रणति नायक सातवें और आठवें स्थान पर रहीं।
भारतीय महिला कबड्डी टीम चीनी ताइपे को हराकर फाइनल में, ईरान से होगा मुकाबला।
जिमनास्टिक (महिला): वोल्ट फाइनल में भारत की अरुना बुद्दा रेड्डी और प्रणति नायक हिस्सा ले रही है।
तीरंदाजी (पुरुष): रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के अतानु दास इंडोनेशिया के एगा रिआऊ से 3-7 से हारे।
- डबल ट्रैप शूटिंग : भारत के 15 साल के शार्दुल विहान ने मेंस डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। साउथ कोरिया के शिन ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): नॉर्थ कोरिया के जॉन वी चो ने क्लीन एंड जर्क मुकाबले में 185 किलो वजन उठाया। इसके साथ ही भारत के अजय सिंह पदक के दौड़ से बाहर हो गए।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): भारत के अजय सिंह ने 77 किलोग्राम कैटिगरी में अब तक कुल (स्नैच/क्लीन ऐंड जर्क) में 327 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर हैं।
कबड्डी : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में बनाई जगह। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 27-14 से हराया।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): भारत के अजय सिंह 77 किलोग्राम कैटिगरी में अब तक कुल (स्नैच/क्लीन ऐंड जर्क) में 322 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर हैं।
कबड्डी (महिला): सेमीफाइनल में भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ पहले क्वॉर्टर में बनाई 19-10 की बढ़त।
बैडमिंटन (महिला): साइना नेहवाल का जीत से आगाज, सिंगल्स के राउंड-32 मैच में ईरान की सोराया को 21-7, 21-9 से रौंदा।
कबड्डी (महिला): सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चीनी ताइपे से हो रहा है। पहले क्वॉर्टर में भारत 11-8 से आगे।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): सात्विकराज/चिराग शेट्टी ने राउंडर-32 में हॉन्ग कॉन्ग के सीएच ताम/वाई चुंग को 21-12, 21-14 से दी मात
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु ने राउंड-32 के मैच में वियतनाम की वू थी ट्रैंग को 21-10, 12-21, 23-21 से हराया।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु ने तीसरे सेट में वियतनाम की वू थी को 23-21 से दी मात और राउंड-32 का अपना पहला मैच जीता।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स):जोरदार मुकाबला जारी, पीवी सिंधु और वियतनाम की वू थी का स्कोर तीसरे सेट 21-21 हुआ
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु का स्मैश नेट से टकराया, वियतनाम की वू थी के खिलाफ तीसरे सेट में स्कोर 20-20 हुआ
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): वू थी ने की पीवी सिंधु के खिलाफ वापसी, तीसरे सेट में स्कोर 19-19 हुआ।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु की वापसी, लगातार दो अंक लेते हुए बनाई वियतनाम की वू थी ट्रैंग के खिलाफ तीसरे सेट में 18-15 से आगे।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु का राउंड-32 में वियतनाम की वू थी ट्रैंग के खिलाफ जोरदार संघर्ष जारी, तीसरे सेट में 16-15 से आगे।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): 77 किलोग्राम वर्ग में सतीश शिवालिंगम ने पहले प्रयास में स्नैच में 140 किलो वजन उठाया।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): 77 किलोग्राम वर्ग में अजय सिंह ने पहले प्रयास में स्नैच में 140 किलो वजन उठाया।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): 77 किलोग्राम वर्ग में सतीश शिवालिंगम और अजय सिंह का मैच जारी।
शूटिंग (महिला): डबल ट्रैप फाइनल में पदक से चूकीं श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन, क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहीं।
वीरेंद्र सहवाग ने दी अंकिता रैना को टेनिस महिला सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बधाई। रैना ये कारनामा करने वाली सानिया मिर्जा के बाद दूसरी भारतीय महिला हैं।
Congratulations Ankita Raina for the Bronze medal , our first in Tennis in #AsianGames2018 pic.twitter.com/CuvIyW3eVk
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 23, 2018
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु राउंड-32 में वियतनाम की वू थी ट्रैंग के खिलाफ दूसरा सेट 12-21 से हारीं।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु राउंड-32 में वियतनाम की वू थी ट्रैंग के खिलाफ पहला सेट 21-10 से जीता।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): पीवी सिंधु राउंड-32 में वियतनाम की वू थी ट्रैंग के खिलाफ खेल रही हैं।
टेनिस: अंकिता रैना महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की शुआई झांग से 6-4, 6-7 से हारीं, जीता ब्रॉन्ड मेडल। भारत का ये इन खेलों में नौवां ब्रॉन्ज और कुल 16वां मेडल है।
India's First Medal in tennis!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 23, 2018
Ankita Raina wins bronze in Women's Singles Semi final. India has won 4 gold, 3 silver and 9 bronze medals.
🥉#AsianGames2018pic.twitter.com/BU2Zj6s0aO
तीरंदाजी (महिला): भारत को बड़ा झटका, दीपिका कुमारी रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेंग-यिंग लेई से 3-7 से हारीं।
टेनिस (पुरुष डबल्स): रोहन बोपन्ना/दिविज शरण की जोड़ी फाइनल में पहुंची, सिल्वर पक्का, सेमीफाइनल में जापानी जोड़ी काइटो उइसुइगी/शो शिमाबुकुरो को 4-6, 6-3, 10-8 से दी मात।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विन पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी ने राउंड 32 में हॉन्गकॉन्ग की विंग यंग/नगा टिंग की जोड़ी को 21-16, 21-15 से दी मात।
तीरंदाजी: अतानु दास पुरुषो के रिकर्व व्यक्तिगत इवेंट में कजाकिस्तान के डेनिस गैंकिन को 7-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में। अब उनका मुकाबला इंडोनेशिया के एगा रेऊ सालसाबिला अगाटा से होगा।
तीरंदाजी: भारत के विश्वास पुरुषों के रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर में कजाकिस्तान के इलफत अब्दुलिन से 1-7 से हारे।
टेनिस: अंकिता रैना महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की शुआई झांग के खिलाफ पहला सेट 4-6 से हारीं।
तीरंदाजी: अतानु दास ने कोरिया के यंग वोन पाक को पुरुषों के रिकर्व व्यक्तिगत राउंड 16 में हराया।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विन पोनप्पा/एन सिक्सी रेड्डी ने हॉन्गकॉन्ग की विंग युंग/एगा टिंग के खिलाफ पहला सेट 21-16 से जीता।
टेनिस: अंकिता रैना महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की शुआई झांग के खिलाफ पहले सेट में 3-3 की बराबरी पर।
वॉलीबॉल: पूल बी के मैच में कजाकिस्तान ने भारत को 25-8, 25-19, 25-22 से दी मात।
तीरंदाजी: पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा रिकर्व के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे विश्वाश, मंगोलिया के पुरबसूरेन बटाटा को 6-2 से दी मात। प्री-क्वॉर्टर में विश्वाश का मुकाबला अब कजाकिस्तान के इफान अब्दुलिन से होगा।
तीरंदाजी: प्रोमिला डेमारी मंगोलियाई खिलाड़ी से महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में 2-6 से हारकर बाहर हुईं।
तीरंदाजी: भारत की दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, अब उनका मुकाबला चीनी ताइपे की चेंग-यिंह लेई से होगा।
India’s Deepika Kumari is through to Pre-quarters of Recurve Women’s Individual event.#AsianGames2018#AsianGamespic.twitter.com/j60xfw9bhQ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 23, 2018
स्क्वैश: सौरव घोषाल ने पुरुष सिंगल्स राउंड 32 के मैच में श्रीलंका के शामिल मोहोमेद को 3-0 से दी मात।
स्क्वैश: हरिंदर पाल सिंह ने पुरुष सिंगल्स राउंड 32 के मैच में कोरिया के यंगजू को 3-0 से हराया।
रोइंग (महिला): भारत की पूजा और सयासी राजेंद्र शीलेक डबल स्कल्स फाइनल ए में 8:21.76 के समय के साथ छठे स्थान पर रहीं।
रोइंग (पुरुष): भारत के मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह मेडल से चूके, पेयर फाइनल में 7:10.86 समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
शूटिंग (महिला): भारत की वर्षा वर्मन और श्रेयसी सिंह डबल ट्रैप मुकाबले में खेल रही हैं।
तैराकी (पुरुष): श्रीहरि नटराज ने हीट 1 में तीसरे स्थान पर रहते हुए 200 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।
तैराकी (पुरुष): वीरधवल खाड़े ने पुरुषों के 50मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
Vikram Virdhawal qualified for the final in Men's 50m Butterfly with a timing of 24.09. #asiangames2018#AsianGamespic.twitter.com/1iuzhBnBVQ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 23, 2018
रोइंग: पुरुषों के सिंगल्स स्कल्स में भारत को दत्तू भोकानाल छठे स्थान पर रहे।