Asian Games 2018: जानिए क्या है एशियन गेम्स का इतिहास, कब हुई थी इसकी शुरुआत
By सुमित राय | Updated: August 7, 2018 15:51 IST2018-08-07T15:24:28+5:302018-08-07T15:51:45+5:30
Asian Games 2018: इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबेंग में होने वाले 18वें एशियन गेम्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

इस साल एशियन गेम्स का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जाएगा।
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबेंग में होने वाले 18वें एशियन गेम्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल इसका आगाज 18 अगस्त को होगा, जो 2 सितंबर को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म होगा। हर चार साल के बाद आयोजित होनेवाले इन खेलों में 45 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एशियन गेम्स को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है।
पहली बाद भारत को मिली थी मेजबानी
पहली बार एशियन गेम्स का आयोजन साल 1951 में किया गया था और उसकी मेजबानी भारत को मिली थी। पहली बार यह गेम चार से 11 मार्च 1951 तक दिल्ली में आयोजित किए गए थे। इन खेलों का उद्घाटन भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में ये कार्यक्रम हुआ था।
पहले एशियन गेम्स में 11 देशों ने लिया था हिस्सा
दिल्ली में आयोजित पहले एशियन गेम्स में 11 देशों ने हिस्सा लिया था और 492 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पहली बार आयोजित हुए एशियन गेम्स में 8 खेलों को शामिल किया गया था, जिनकी 57 स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने चुनौती दी थी।
एशियाई ओलिंपिक परिषद कराता है आयोजन
1951 से लेकर 1978 तक एशियन गेम्स का आयोजन एशियन गेम्स फेडरेशन (एजीएफ) द्वारा किया जाता था। एशियाई ओलिंपिक परिषद (ओसीए) साल 1982 में स्थापना के बाद इसका आयोजन कर रहा है। अभी तक नौ देशों को ही इन खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। इसमें भारत, इंडोनेशिया, फिलिपिंस, जापान, थाइलैंड, ईरान, साउथ कोरिया, चीन और कतर शामिल हैं।
पहले एशियन गेम्स में दूसरे स्थान पर रहा भारत
एशियन गेम्स 1951 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 51 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया था। जापान 24 गोल्ड सहित कुल 60 पदक जीतकर टॉप पर रहा था। ईरान आठ गोल्ड सहित कुल 16 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रहा था।
1954 में पहली बार पाकिस्तान ने लिया था हिस्सा
दूसरे एशियन गेम्स का आयोजन फिलिपींस की राजधानी मनिला में एक से 9 मई 1954 तक किया गया था। इसमें 18 देशों ने हिस्सा लिया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था। भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल बआर ने 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 13 मेडल जीते थे और पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था।
1974 में पहली बार एशियन गेम्स में शामिल हुआ चीन
एशियन गेम्स 1974 का आयोजन तेहरान में हुआ और इसी साल पहली बार इन खेलों में चीन ने भी हिस्सा लिया। भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इस बार भारतीय खिलाड़ी 4 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 कांस्य जीत पाए। भारत मेडल जीतने वाले देश की सूची में 7वें स्थान पर रहा। जापान 75 गोल्ड सहित 175 मेडल के साथ टॉप पर रहा था।
एशियन गेम्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।