एशियन गेम्स 2018: कोरिया ने तोड़ा तीरंदाजी में भारत का सपना, महिला-पुरुष टीमें फाइनल में हारीं, मिले दो सिल्वर
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 28, 2018 13:24 IST2018-08-28T13:09:44+5:302018-08-28T13:24:58+5:30
Archery Compound Team: भारत ने तीरंदाजी में दसवें दिन दो सिल्वर मेडल जीते हैं, पुरुष और महिला टीमें फाइनल में कोरिया से हारीं

भारतीय तीरंदाजी टीम ने कम्पाउंड टीम इवेंट में जीता सिल्वर
जकार्ता, 28 अगस्त: भारत ने एशियन गेम्स के दसवें दिन मंगलवार को तीरंदाजी (आर्चरी) में दो सिल्वर मेडल जीते। भारत ने ये दोनों मेडल महिला और पुरुष कम्पाउंड टीम इवेंट में जीते। भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को फाइनल में कोरिया के हाथों शिकस्त मिली।
भारतीय पुरुष टीम ने 2014 एशियन गेम्स में भी इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता जबकि महिला टीम ने पिछली बार इस इवेंट में ब्रॉन्ज जीता लेकिन इस बार प्रदर्शन सुधारते हुए सिल्वर जीता है।
ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुमिता कुमारी और मुस्कान किरा वाली भारतीय महिला टीम को कोरिया ने 228-231 से मात दी जबकि पुरुष टीम 229-229 से स्कोर बराबर करवाने के बाद शूटआउट में कोरिया से ही मुकाबला हारते हुए सिल्वर मेडल ही जीत पाई।
CONGRATULATIONS!
— Doordarshan National (@DDNational) August 28, 2018
India bags SILVER 🥈 medal against South Korea (228-231) in Compound Women's #Archery at #AsianGames2018#AsianGamespic.twitter.com/vKCu5BtgNF
पुरुषों के कम्पाउंड टीम फाइनल में भारत के रजत चौहान, सैनी अमन और अभिषेक वर्मा ने कोरिया के चोई योंघही, होंग सुन हो और किम झोंगहो के खिलाफ पहला सेट 60-56 से जीता, लेकिन कोरिया ने दूसरा सेट 58-54 से जीतते हुए वापसी कर ली।
भारतीय टीम ने फिर से दबाव बनाया और तीसरा सेट 58-56 से अपने नाम किया लेकिन कोरिया ने चौथा सेट 59-57 से जीतते हुए बराबरी हासिल कर ली। इस तरह चार सेटों के बाद जब दोनों टीमों का कुल स्कोर 229-229 से टाई हो गया तो मुकाबला शूट आउट में गया, जिसमें कोरिया ने गोल्ड अपने नाम कर लिया।
SILVER!! 🥈
— Doordarshan National (@DDNational) August 28, 2018
Indian Men's Compound #Archery team settle for 2nd spot after losing to South Korea at #AsianGames2018#AsianGamespic.twitter.com/PJCxYgE6yZ
शूटआउट में दोनों ही टीमों ने तीन शॉट में 29 के स्कोर किए लेकिन कोरिया ने ज्यादा शॉट परफेक्ट निशाने पर लगाते हुए गोल्ड जीत लिया।