लाइव न्यूज़ :

Asian Games: भारतीय उम्मीदों को लगा झटका, टीम फाइनल्स में जगह बनाने के बाद हटीं दीपा कर्माकर

By भाषा | Updated: August 22, 2018 12:05 IST

दीपा कर्माकर एशियाई खेलों के कलात्मक टीम फाइनल्स से हट गई, क्योंकि उनके करियर के लिए परेशानी का सबब बनी घुटने की चोट फिर से उबर गई है।

Open in App

जकार्ता, 22 अगस्त। भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर एशियाई खेलों के कलात्मक टीम फाइनल्स से हट गई, क्योंकि उनके करियर के लिए परेशानी का सबब बनी घुटने की चोट फिर से उबर गई है। दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा कि खतरनाक चोट का जोखिम था और इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। हम टीम स्पर्धा में उसे आराम देंगे लेकिन वह (बैलेसिंग) बीम फाइनल्स में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

नंदी से पूछा गया क्या बीम फाइनल्स में भाग लेने से क्या घुटने पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, उन्होंने कहा कि नहीं। बैलेंसिंग बीम में 'लैंडिंग' मुश्किल नहीं होती है।

चोट की वजह से बाहर होने के कारण दीपा सुबकने लगी। उन्होंने पोडियम अभ्यास के दौरान लगे झटके को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बैलेसिंग बीम के फाइनल्स में वह इसकी भरपाई करेंगी।

रियो ओलंपिक 2016 में खतरनाक 'प्रूडुनोवा' वॉल्ट करके दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचने वाली दीपा यहां अपनी पसंदीदा स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। 

दीपा ने कहा, 'पोडियम अभ्यास के दौरान मुझे झटका महसूस हुआ था। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। मैंने इसके लिये कड़ी मेहनत की थी।

रियो ओलंपिक के बाद दीपा घुटने की चोट के कारण बाहर रही और उन्होंने हाल में तुर्की के मर्सीन में विश्व चैलेंज कप में वापसी की थी जहां उन्होंने वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीता था। 

उन्होंने पिछले साल जुलाई में घुटने का आपरेशन करवाया था जिसके बाद यह उनकी पहली स्पर्धा थी। वह राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग नहीं ले पाई थीं। नंदी ने कहा कि क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद दीपा गमगीन हो गयी थी। 

उन्होंने कहा, 'उसने कहा कि वॉल्ट मेरी पहचान है अब लोग क्या कहेंगे। मैंने उससे कहा कि यह उसकी गलती नहीं है लेकिन वह बहुत परेशान थी। उसने कल रात खाना नहीं खाया और अब उसने नाश्ता करने से भी मना कर दिया।'

नंदी ने चोट के बढ़ने के बारे में कहा, 'सोमवार को उसे जमीन पर उतरते समय घुटने में झटका सा लगा। यहां की सतह कड़ी है और दिल्ली में नरम है जिससे झटका नहीं लगता।'

उन्होंने कहा, 'हमने आईओए के चिकित्सक से परामर्श लिया और उन्होंने कहा कि उसे जबर्दस्ती स्पर्धाओं में भाग नहीं लेना चाहिए अन्यथा चोट बढ़ जाएगी।' दीपा के लिए इस बीच राहत की बात यह है कि वह एशियाई खेलों के बीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। 

नंदी ने कहा कि स्वदेश लौटने पर वह डा. अनंत जोशी से परामर्श लेंगे जिन्होंने दीपा के घुटने का आपरेशन किया था लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी प्रिय शिष्या जल्द ही वापसी करेगी। उन्होंने कहा, 'इस चोट के लिये दो सप्ताह का विश्राम पर्याप्त होगा। हम अभी नहीं चाहते कि चोट बढ़े। वह जल्द ही वापसी करेगी।'

टॅग्स :दीपा कर्माकरएशियन गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

क्रिकेट2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

भारतDipa Karmakar Retirement: पहली भारतीय महिला ओलंपियन जिमनास्ट दीपा करमाकर ने लिया संन्यास

भारतIndia vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: 4 मैच, 19 गोल और 4 जीत, शीर्ष पर टीम इंडिया, अब पाकिस्तान को धोने की बारी!, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

अन्य खेलदीपा करमाकर ने इतिहास रचा, एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!