लाइव न्यूज़ :

Asian Games, 9th Day: नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को 8वां गोल्ड, सुधा-धरुण अय्यासामी से सिल्वर

By सुमित राय | Updated: August 27, 2018 19:57 IST

Asian Games 2018, 9th Day Live update: एशियन गेम्स के नौवें दिन भी भारतीय खिलड़ियों से पदक की उम्मीदें हैं।

Open in App

जकार्ता, 27 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की झोली में पदकों का आना जारी है। खेल के नौवें दिन भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही वह भाला फेंक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गये।

दूसरी ओर महिलाओं के लॉन्ग जंप नीना वरकिल ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, 400 मीटर की बाधा दौड़ भारत के धरुण अय्यासामी ने भी सिल्वर पर कब्जा जमाया। महिलाओं के 3000 मीटर, स्टीपलचेज से भी भारत की झोली में चांदी आई। ये कमाल सुधा सिंह ने किया। इससे पहले दिन का पहला मेडल बैडमिंटन से आया जब विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में साइना को चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग ने सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हराया।  

भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं और वह मेडल टैली में 9वें स्थान पर है।

Asian Games 2018, 9th Day Live update: एशियन गेम्स लाइव अपडेट

बॉक्सिंग (पुरुष): भारत के धीरज ने किर्गिस्तान के नुर्लन कोबाशेव को 3-0 से हराकर मेंस लाइट वेल्टर (64 किलोग्राम) के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

एथलेटिक्स (पुरुष, हाई जंप): फाइनल में भारत के चेतन बालासुब्रमण्यम 2.20 मीटर के साथ 8वें स्थान पर रहे।

स्क्वैश (पुरुष): भारत ने मेंस टीम इवेंट में सिंगापुर को 3-0 से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत।

टेबल टेनिस (महिला): विमेंस टीम इवेंट के क्वॉर्टर फाइनल में मनिका बत्रा को हांगकांग की वाइ डो होइ केम से चौथे मैच में 8-11, 8-11, 13-11 से मिली हार। भारत ने मैच 1-3 से गंवाया।

एथलेटिक्स (पुरुष, 800 मीटर): भारत के जिनसन जॉनसन ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। हीट-1 में 1.47.39 के साथ पहले स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स (महिला, लॉन्ग जंप): नीना वरकिल ने दिलाया दिन का तीसरा सिल्वर मेडल। फाइनल में 6.51 मीटर की लगाई छलांग

एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो):नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को 8वां गोल्ड। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.06 मीटर का थ्रो फेंका

एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो)- नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 88.06 मीटर का थ्रो फेंका। अपने पहले प्रयास 83.46 मीटर में किया सुधार

एथलेटिक्स (3000 मीटर, स्टीपलचेज): सुधा सिंह ने जीता सिल्वर मेडल। 9 मिनट 40:03 सेकेंड में पूरी की दौड़। भारत की एक अन्य दावेदार चिंता यादव इस स्पर्धा में 10 मिनट 26.21 सेकेंड के साथ 11वें स्थान पर रहीं

एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो)- दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा का फाउल थ्रो। हालांकि, अब भी नीरज गोल्ड मेडल की दौड़ में बने हुए हैं।

बॉक्सिंग (पुरुष): अमित फंगल ने मंगोलिया के एंकमांदख खारकु को 5-0 से हराकर लाइट फ्लाई (49 किलोग्राम) वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई

एथलेटिक्स (400 मीटर, बाधा दौड़): भारत के धरुण अय्यासामी ने जीता सिल्वर मेडल। 48.96 सेकेंड में पूरी की दौड़। धरुण का ये व्यक्कितगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

- एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो, पुरुष): फाइनल जारी, नीरज चोपड़ा फिलहाल पहली कोशिश के बाद 83.46 मीटर की दूरी से साथ सबसे आगे। भारत के शिवपाल सिंह ने 74.11 मीटर की दूरी तक फेंका जेवलिन

- एथलेटिक्स (400 मीटर, बाधा दौड़): भारत की अनु राघवन 56.92 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहीं। ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं। मूर्मू जौना ने 57.48 सेकेंड का समय लिया। संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं।

- टेबल टेनिस (पुरुष): भारतीय टीम वियतनाम को 3-0 से हराकर टीम इवेंट के क्वॉर्टर फाइनल में

- बॉक्सिंग (पुरुष) : भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तनवीर अहमद को 5-0 से हराया। विकास ने 2010 में लाइटवेट में गोल्ड, जबकि 2014 में मिडिलवेट वर्ग में आने के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

- स्क्वैश: भारत ने महिलाओं के पूल-बी के मैच में ईरान को 3-0 से हराया।

- हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप बी के मुकाबले में थाइलैंड को को 5-0 से हराया। भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने हैट्रिक लगाया, जबकि मोनिका मलिक और नवजोत कौर ने एक-एक गोल किया। वहीं थाइलैंड की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं रही।

- हॉकी : आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार दबाव बनाया है। भारत की मोनिका ने 52वें मिनट में, नवजोत कौर ने 55वें मिनट में और कप्तान रानी रामपाल ने 56वें मिनट में किया गोल। स्कोर : भारत -5, थाइलैंड- 0

- हॉकी : भारतीय महिला टीम ने आखिरी क्वार्टर की शुरुआत शानदार की और कप्तान रानी रामपाल ने 46वें मिनट में गोल किया। स्कोर : भारत -2, थाइलैंड- 0

- हॉकी : थाइलैंड के खिलाफ चल रहे ग्रुप बी के मुकाबले में भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने 37वें मिनट में किया गोल। तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने के बाद स्कोर : भारत -1, थाइलैंड- 0

- हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम और थाइलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।

- हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला थाइलैंड से शुरू।

- वॉलीबॉल : भारत की महिला वॉलीबॉल टीम को चीन के खिलाफ हुए पूल बी के अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। चीन ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। ग्रुप स्तर के मैचों में भारत की यह लगातार पांचवीं हार है।

- साइकलिंग : भारत की पुरुष और महिला साइकलिंग टीम अपनी-अपनी टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में हार गई। महिला टीम 35.305 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें पायदान पर रही और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। दूसरी ओर, पुरुष टीम नौवें पायदान पर रही और क्वालीफिकेशन दौर में 46.862 सेकेंड में रेस को पूरा किया।

- बैडमिंटन : महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में बनाई जगह। सिंधु ने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से जीत दर्ज की।

- बैडमिंटन : दूसरे सेट गंवाने के बाद पीवी सिंधु ने शानदार वापसी की और तीसरे सेट में शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है। यामागुची के खिलाफ सिंधु ने 16-8 से बढ़त बना रखी है।

- बैडमिंटन : महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची ने भारत की पीवी सिंधु को 21-15 से हराया।

- बैडमिंटन : पहले सेट जीतने के बाद भारत की पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी बढ़त बनाई हुई हैं। यामागुची के खिलाफ सिंधु दूसरे सेट में 5-4 से आगे।

- टेबल टेनिस : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने टीम स्पर्धा में ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने तीसरे मैच में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ग्रुप-डी में मकाउ को 3-0 से मात दी। अमलराज एंथोनी ने पहले मुकाबले में मकाउ के चुन वांग को 11-7, 11-3, 11-4 से मात देकर भारतीय टीम का खाता खोला। वह अपना अंतिम ग्रुप मैच वियतनाम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारत के पास अब भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।

- बैडमिंटन : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में पहला सेट अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को पहले सेट में 21-17 से हराया।

- बैडमिंटन : वीमंस बैडमिंटन के दूसरे सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है। सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 18-15 से बढ़त बना ली है।

- बैडमिंटन : वीमंस बैडमिंटन के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से शुरू। अकाने और सिंधु के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिंधु का पलड़ा भारी है। 12 मैचों में सिंधु को जीत मिली है, जबकि 4 मौकों पर यामागुची ने बाजी मारी है।

- बैडमिंटन : पहला गेम गंवाने के बाद भारत की साइना नेहवाल ने दूसरा गेम भी गंवा दिया। दूसरे गेम में चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ताइ जुइंग ने 21-14 से साइना को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में ताइ का सामना दूसरे सेमीफाइनल (पीवी सिंधु और अकाने यामागुची) की विजेता से होगा।

- बैडमिंटन : पहला गेम गंवाने के बाद भारत की साइना नेहवाल दूसरे गेम में भी लगातार पीछे चल रही थी, लेकिन फिर शानदार खेल दिखाते हुए 14-13 से बढ़त बना ली।

- बैडमिंटन : वीमंस बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले में चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ताइ जुइंग ने पहला सेट अपने नाम किया। साइना नेहवाल ने 19 मिनट तक चले मुकाबले में पहला सेट 21-17 से गंवाया। साइना नेहवाल ने ताइ जुइंग के खिलाफ पिछले 9 मैच गंवाए हैं और यह 10वां मैच है।

- बैडमिंटन : साइना ने वापसी की और मुकाबला 9-9 की बराबरी पर ला दिया, लेकिन इसके बाद चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ने लगातार चार प्वाइंट लेकर स्कोर 15-10 कर दिया।

- बैडमिंटन : चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ताइ जुइंग ने सायना पर 3-0 के बढ़त बना ली है।

- बैडमिंटन : साइना नेहवाल के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि साइना और चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग के बीच कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मैचों में चाइनीज खिलाड़ी को जीत मिली है। 5 मुकाबले में भारतीय शटलर साइना ने जीत दर्ज की है।

- बैडमिंटन : वीमंस बैडमिंटन सेमीफाइनल में भारत की सायना नेहवाल का सामना चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग से हो रहा है। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा।

- सेपकटेकरॉ : सेपकटेकरॉ में भारतीय टीम ने ग्रुप बी के मुकाबले में नेपाल 21-5, 21-15 से हराया। भारतीय टीम पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में नेपाल ने भारत को कड़ी टक्कर दी। हालांकि दूसरे सेट में पिछड़ेने के बाद भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

- सेपकटेकरॉ : सेपकटेकरॉ में भारतीय टीम का ग्रुप बी में नेपाल के साथ मुकाबला चल रहा है। भारतीय टीम पहला सेट जीत चुकी है और दूसरे सेट में बराबरी का मुकाबला चल रहा है।

- कराटे : भारतीय कराटे खिलाड़ी शरथ कुमार को पुरुषों की 75 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू के 23 वर्षीय निवासी शरथ को प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के मुइल किम ने 1-0 से मात दी।

- बैडमिंटन : भारतीय की निगाहें सायना नेहवाल और पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबलों पर लगी होंगीं। यह पहली  बार हुए है कि भारत की दो शटलर एशियाड के सेमीफानइल में पहुंची हैं और अगर दोनों अपने-अपने मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंचती हैं तो  फिर गोल्ड और सिल्वर, दोनों मेडल्स पर भारत का कब्जा हो जाएगा। ठीक ऐसा ही कुछ महीने पहले गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ था।

- एशियन गेम्स के आठवें दिन 22 साल की दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया।

- भारत एशियाई खेलों के 8वें दिन कोई स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया, लेकिन पांच रजत पदक जीतने में सफल रहा। साथ ही दो कास्य भी भारत की झोली में आये। देश सात स्वर्ण, 10 रजत और 19 कांस्य पदक के साथ कुल 36 पदक जीतकर तालिका में नौवें स्थान पर है।

टॅग्स :एशियन गेम्सनीरज चोपड़ा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!