अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे

By भाषा | Published: September 2, 2021 06:32 PM2021-09-02T18:32:09+5:302021-09-02T18:32:09+5:30

Arvind finished seventh in the shot put F35 event | अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे

अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे

भारतीय एथलीट अरविंद गुरूवार को यहां पैरालंपिक खेलों की पुरूषों की गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। पहली बार पैरालंपिक में खेल रहे 28 साल के अरविंद का आठ खिलाड़ियों के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रयास 13.48 मीटर का रहा। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक उज्बेकिस्तान के खुसनिद्दिन नोरबेकोव ने हासिल किया जिन्होंने सत्र का 16.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। अर्जेंटीना के इमैनुअल उरा ने 15.90 मीटर के थ्रो से रजत जबकि चीन के फु जिनहान ने 15.41 मीटर के थ्रो से सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए कांस्य पदक जीता। एफ30 क्लास में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिन्हें शारीरिक गतिविधियों के लिये तालमेल में समस्या होती है और ऐसा मस्तिष्क पक्षाघात या मस्तिष्क में चोट लगने से होता है। ए35 में ये खिलाड़ी खड़े होकर हिस्सा लेते हैं। बचपन में अरविंद के सिर में गेंद लग गयी थी जिससे तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो गयी थी और वह बायें पैर का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arvind finished seventh in the shot put F35 event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Khusniddin Norbekov