आर्थर ने कहा, श्रीलंका बेहतर बनता जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी मजबूत करने की जरूरत
By भाषा | Updated: July 24, 2021 18:34 IST2021-07-24T18:34:17+5:302021-07-24T18:34:17+5:30

आर्थर ने कहा, श्रीलंका बेहतर बनता जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी मजबूत करने की जरूरत
कोलंबो, 24 जुलाई श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम तेजी से सुधार कर रही है लेकिन उसे बल्लेबाजी अधिक मजबूत करने की जरूरत है।
भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती लेकिन तीसरे वनडे में जीत से आर्थर की उम्मीदें बंधी हैं।
आर्थर ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी विभागों को मजबूत बना रहे है। हमने थोड़ी निरंतरता और बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई हासिल कर ली है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कई कारणों से हम यहां अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम को नहीं उतार पा रहे है। यह मेरे लिये मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार करने से जुड़ा है लेकिन साथ ही हम निरंतरता पर भी ध्यान दे रहे हैं। खिलाड़ियों की भूमिकाएं स्पष्ट हैं और वे स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।