अर्जेंटीना, यूरोप दौरों ने भारतीय टीम को ओलंपिक से पहले नया नजरिया दिया: प्रसाद

By भाषा | Updated: April 26, 2021 15:16 IST2021-04-26T15:16:20+5:302021-04-26T15:16:20+5:30

Argentina, Europe tours give Indian team new perspective before Olympics: Prasad | अर्जेंटीना, यूरोप दौरों ने भारतीय टीम को ओलंपिक से पहले नया नजरिया दिया: प्रसाद

अर्जेंटीना, यूरोप दौरों ने भारतीय टीम को ओलंपिक से पहले नया नजरिया दिया: प्रसाद

बेंगलुरू, 26 अप्रैल युवा मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को लगता है कि भारतीय हॉकी टीम के हाल के यूरोप और अर्जेंटीना दौरों ने टीम को आगामी ओलंपिक की तैयारियों के लिये नया नजरिया दिया है।

भारत ने मार्च में अर्जेंटीना और फरवरी में यूरोप का दौरा किया था जिसमें वे जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ खेले थे।

भारत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैचों में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ 3-2 और 3-0 से जीत दर्ज की जबकि उसने हालिया दौरे में घरेलू टीम के खिलाफ अभ्यास मैचों में 4-3, 4-4, 0-1 और 4-2 के नतीजे हासिल किये।

प्रसाद ने कहा, ‘‘‘विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ इन दौरों ने हमें ओलंपिक खेलों की हमारी तैयारियों में नया नजरिया दिया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन दौरों पर बतौर टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ी के तौर पर हमारे प्रदर्शन के डाटा के आधार पर हमें मुख्य कोच ग्राहम रीड ने काम करने और सुधार करने के लिये कुछ विशेष काम दिये हैं। मुझे लगता है कि हम ओलंपिक से पहले सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ’’

साल के शुरू में टीम ने एक वर्ष बाद खेलते हुए जर्मनी के खिलाफ 6-1 और 1-1 और इसके बाद ब्रिटेन के खिलाफ 1-1 और 3-2 के नतीजे हासिल किये।

विवेक ने कहा कि भले ही वे प्रतिस्पर्धी मैचों में नहीं खेले हों लेकिन पूरे वर्ष ट्रेनिंग के दौरान टीम का अनुशासन और प्रतिबद्धता ने हाल के सफल दौरों में अंतर पैदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिटनेस पर ध्यान लगाये रखा, मिडफील्ड और फारवर्ड पंक्ति के बीच अच्छा तालमेल बनाने पर ध्यान दिया और साथ ही अंतिक क्वार्टर में लय तेज रखने पर काम किया, इन चीजों ने हमारे प्रदर्शन में सुधार करने में मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Argentina, Europe tours give Indian team new perspective before Olympics: Prasad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे