तीरंदाजी विश्व कप : वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला
By भाषा | Updated: June 26, 2021 20:57 IST2021-06-26T20:57:31+5:302021-06-26T20:57:31+5:30

तीरंदाजी विश्व कप : वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला
पेरिस, 26 जून कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने अमेरिकी दिग्गज क्रिस शाफ को शूटआफ में हराकर तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीत लिया ।
बराबरी के फाइनल मुकाबले में दोनों ने सिर्फ दो दो अंक गंवाये । दोनों 148 . 148 का स्कोर करके बराबरी पर थे ।
दुनिया के पांचवें नंबर के तीरंदाज शाफ ने नौ के साथ शूटआफ शुरू किया जबकि वर्मा ने परफेक्ट दस अंक बनाये ।
वर्मा का विश्व कप व्यक्तिगत स्पर्धा में यह दूसरा स्वर्ण है । उन्होंने 2015 में व्रोक्लॉ में विश्व कप के दूसरे चरण में भी पीला तमगा जीता था ।
इससे पहले उन्होंने रूस के अंतोन बुलाएव को 146 . 138 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।