एंगुलो ने गोवा को सत्र की पहली जीत दिलाई

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:13 IST2020-12-06T22:13:46+5:302020-12-06T22:13:46+5:30

Angulo gives Goa their first win of the season | एंगुलो ने गोवा को सत्र की पहली जीत दिलाई

एंगुलो ने गोवा को सत्र की पहली जीत दिलाई

फातोर्दा, छह दिसंबर इगोर एंगुलो के दो और जॉर्ज ओर्टिज के एक गोल की मदद से एफसी गोवा ने रविवार को केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से मात देकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

गोवा की टीम चार मैच में पांच अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। दो बार की उपविजेता केरल को अब भी सत्र में पहली जीत का इंतजार है।

आईएसएल के इतिहास में गोवा की केरल के खिलाफ 13 मैचों में यह नौवीं जीत है जिसमें यह टीम की लगतार सातवीं जीत है।

मैच के 30वें मिनट में स्पेन के एंगुलो ने सेवियर गामा की मदद से गोल करते हुए गोवा को 1-0 की बढ़त दिला दी। मौजूदा सत्र में यह उनका चौथा गोल है। स्पेन के ही ओर्टिज ने 52वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज की मदद से गोवा की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया।

केरल को पहली सफलता विसेंट गोमेज ने 90वें मिनट में नीशू कुमार के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल करके दिलायी। इस गोल के बावजूद केरल की मुसीबत कम नहीं हुई और इंजुरी टाइम में उसके डिफेंडर एन कोस्टा को मैच में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया, जो रेड कार्ड में तब्दील हो गया और कोस्टा को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसके बाद केरल को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। गोवा ने इसका फायदा उठाते हुए एक और गोल दागते हुए स्कोर 3-1 तक पहुंचा दिया। गोवा के लिए यह गोल एंगुलो ने ही किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angulo gives Goa their first win of the season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे