मानसिक अवकाश लेगी आंद्रीस्कू, आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेगी

By भाषा | Updated: December 7, 2021 10:34 IST2021-12-07T10:34:57+5:302021-12-07T10:34:57+5:30

Andreescu will take mental leave, will not play in Australian Open | मानसिक अवकाश लेगी आंद्रीस्कू, आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेगी

मानसिक अवकाश लेगी आंद्रीस्कू, आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेगी

वाशिंगटन, सात दिसंबर (एपी) यूएस ओपन 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू टेनिस से मानसिक अवकाश लेगी और आस्ट्रेलियाई ओपन सहित अगले सत्र के शुरू में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगी।

कनाडा की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा है कि वह कोविड-19 के कारण कई सप्ताह तक पृथकवास पर रही है जिसने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी दादी कोरोना वायरस के कारण कई सप्ताह तक अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में रही जिसका उन पर गहरा असर पड़ा है।

आंद्रीस्कू ने कहा, ‘‘कई ऐसे दिन भी गुजरे जब मुझे खुद का होने का अहसास नहीं होता था विशेषकर अभ्यास और मैच खेलने के दौरान। मुझे ऐसा लगता था कि जैसे सारी दुनिया का बोझ मेरे कंधों पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोर्ट के बाहर चल रही चीजों से खुद को अलग नहीं कर पायी। मैं बेहद उदास थी और मेरे अंदर उथल पुथल चल रही थी। इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा।’’

आंद्रीस्कू इस तरह से उन पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने मानसिक रूप से तैयार होने के लिये कुछ समय तक स्वयं को प्रतियोगिताओं से दूर रखा। इनमें विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका भी शामिल है।

ओसाका मई में फ्रेंच ओपन से हट गयी थी और इसके बाद सितंबर में यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद वह सत्र की बाकी प्रतियोगिताओं में नहीं खेली।

आंद्रीस्कू तब 19 साल की थी जब दो साल पहले उन्होंने फाइनल में अपनी आदर्श खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसके बाद वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर भी पहुंची थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andreescu will take mental leave, will not play in Australian Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे