ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की मजबूत टीम का नेतृत्व करेंगे आनंद

By भाषा | Updated: July 31, 2021 19:46 IST2021-07-31T19:46:41+5:302021-07-31T19:46:41+5:30

Anand to lead India's strong team in Online Chess Olympiad | ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की मजबूत टीम का नेतृत्व करेंगे आनंद

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की मजबूत टीम का नेतृत्व करेंगे आनंद

नयी दिल्ली, 31 जुलाई पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद आठ से 15 सितंबर तक होने वाले दूसरे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत का नेतृत्व करेंगे।

  भारतीय टीम ने पिछले सत्र में रूस के साथ खिताब को साझा किया था और इस बार उसकी कोशिश अकेले विजेता के तौर पर उभरने की होगी।

टीम में आनंद के साथ विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, आर प्रागनानंधा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता श्री शामिल हैं।

सभी खिलाड़ी चेन्नई में रहेंगे जहां से सभी मैच खेले जाएंगे। शतरंज की वैश्विक निकाय फिडे ने तय किया है कि पहले चरण में दस टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें से दो टीमें नॉकआउट प्रारूप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ‘‘ टीम को एक जगह एक साथ लाना मौजूदा  समय में एक सपने के सच होने जैसा है। हम कोई दबाव नहीं बनाते हैं। हमारा उद्देश्य टीम को अच्छे माहौल में रखना है। जहां खिलाड़ी अच्छी तरह एक दूसरे से घुल-मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand to lead India's strong team in Online Chess Olympiad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे