आनंद ने सैरिच और डुडा से बाजियां ड्रा खेली

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:18 IST2021-07-09T22:18:55+5:302021-07-09T22:18:55+5:30

Anand draws matches with Sarich and Duda | आनंद ने सैरिच और डुडा से बाजियां ड्रा खेली

आनंद ने सैरिच और डुडा से बाजियां ड्रा खेली

जगरेब, नौ जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने क्रोएशिया ग्रैंड शतरंज टूर की रैपिड प्रतियोगिता में शुक्रवार को सातवें और आठवें दौर की बाजियां ड्रा खेली और वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

आनंद और पोलैंड के ग्रैंडमास्टर यान क्रिस्टोफ डुडा के बीच सातवें दौर की बाजी 74 चाल तक चली और आखिर में दोनों खिलाड़ियों ने अंक बांटे।

पूर्व विश्व चैंपियन को आठवें दौर में क्रोएशिया के ग्रैंडमास्टर इवान सैरिच ने 48 चाल में बराबरी पर रोका। आनंद इस बाजी में काले मोहरों से खेल रहे थे।

आनंद ने अब तक दो बाजियां जीती हैं, पांच ड्रा खेली जबकि एक बाजी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दिलचस्प बात यह रही कि सातवें और आठवें दौर की सभी बाजियां ड्रा रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand draws matches with Sarich and Duda

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे