अमित पंघल रूस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: April 22, 2021 01:02 PM2021-04-22T13:02:06+5:302021-04-22T13:02:06+5:30

Amit Panthal in the semi-finals of boxing competition in Russia | अमित पंघल रूस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

अमित पंघल रूस में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल ओलंपिक की तैयारियों में जुटे अमित पंघल (52 किग्रा) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहे गवर्नस कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिये पदक पक्का किया लेकिन पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन ने स्थानीय खिलाड़ी तामिर गालानोव को 5—0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

सुमित सांगवान (81 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), ओलिंपिक में जगह बना चुके आशीष कुमार (75 किग्रा) और विनोद तंवर (49 किग्रा) को हालांकि शुरू में बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

विनोद को रूस के इगोर सारेगोरोत्सेव से 2—3 से जबकि सुमित को उज्बेकिस्तान के ​दिशोद रूजमेतोव से 0—5 से हार झेलनी पड़ी। नमन को कजाखस्तान के अयाबेक ओरालबे ने 5—0 से हराया।

आशीष एक करीबी मुकाबले में रूस के निकिता कुजमिन से 2—3 से हार गये। हुसामुद्दीन भी उज्बेकिस्तान के मीराजिज मुरजाखलिलोव के सामने नहीं टिक पाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Panthal in the semi-finals of boxing competition in Russia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे