अमेरिकी क्रिस्टियन हैरिसन ने डेलरे बीच में गेरिन को हराकर उलटफेर किया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 08:58 IST2021-01-10T08:58:20+5:302021-01-10T08:58:20+5:30

American Christian Harrison upsets Gerrin in Delray Beach | अमेरिकी क्रिस्टियन हैरिसन ने डेलरे बीच में गेरिन को हराकर उलटफेर किया

अमेरिकी क्रिस्टियन हैरिसन ने डेलरे बीच में गेरिन को हराकर उलटफेर किया

डेलरे बीच (अमेरिका), 10 जनवरी (एपी) अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टियन हैरिसन ने उलटफेर करते हुए डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को चिली के शीर्ष वरीय क्रिस्टियन गेरिन को 7-6, 6-2 से हराया।

दुनिया के 789वें नंबर के खिलाड़ी हैरिसन ने पहले सेट में 6-5 के स्कोर पर सर्विस करते हुए लगातार तीन सेट प्वाइंट गंवाए और फिर सर्विस भी गंवा दी। हैरिसन हालांकि टाईब्रेकर में वापसी करते हुए पहला सेट जीतने में सफल रहे।

हैरिसन दूसरे सेट में अंतिम चार गेम जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने।

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले गेरिन 2021 के अपने पहले मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 18वीं विश्व रैंकिंग के साथ उतरे थे।

हैरिसन अगले दौर में इटली के जियानलुका मेगर से भिड़ेंगे जिन्होंने छठे वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American Christian Harrison upsets Gerrin in Delray Beach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे