अमनदीप महिला पेशेवर गोल्फ टूर में शीर्ष पर बरकरार
By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:03 IST2020-12-17T19:03:11+5:302020-12-17T19:03:11+5:30

अमनदीप महिला पेशेवर गोल्फ टूर में शीर्ष पर बरकरार
गुरुग्राम, 17 दिसंबर अमनदीप द्राल ने गुरुवार को दूसरे दौर में पार के स्कोर के साथ महिला पेशेवर गोल्फ टूर के नौवें चरण में अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी है।
अमनदीप का कुल स्कोर एक अंडर 143 है और उन्होंने हिताषी बख्शी पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है जो दूसरे दौर में 71 के स्कोर से अंडर पार का कार्ड खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही।
आठ खिलाड़ियों ने पार 72 का स्कोर बनाया। अनुभवी दीक्षा डागर (72), रिद्धिमा दिलावरी (72) और वाणी कपूर (75) के अलावा एमेच्योर हुनर मित्तल (72) और अवनी प्रशांत (72) दो ओवर 146 के स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।