एशियन गेम्स: खेलगांव में शराब निषेध होने से अधिकारी उखड़े, छोटे कमरे की वजह से खिलाड़ी परेशान

By भाषा | Updated: August 20, 2018 15:22 IST2018-08-20T15:09:06+5:302018-08-20T15:22:19+5:30

2018 Asian Game Update: एशियाई खेलों के दौरान खेलगांव में शराब निषेध करने का फैसला खिलाड़ियों के साथ आए कोचों और अधिकारियों को नागवार गुजरा है।

Alcohol-free Games Village leave officials high and dry | एशियन गेम्स: खेलगांव में शराब निषेध होने से अधिकारी उखड़े, छोटे कमरे की वजह से खिलाड़ी परेशान

एशियन गेम्स: खेलगांव में शराब निषेध होने से अधिकारी उखड़े, छोटे कमरे की वजह से खिलाड़ी परेशान

पालेमबांग, 20 अगस्त। एशियाई खेलों के दौरान खेलगांव में शराब निषेध करने का फैसला खिलाड़ियों के साथ आए कोचों और अधिकारियों को नागवार गुजरा है। कइयों ने तो शराब चोरी से खेलगांव के भीतर लाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाली को छोड़कर इंडोनेशिया में 2005 से डिपार्टमेंटल स्टोर पर शराब की बिक्री निषिद्ध है।

भारतीय दल के एक कोच ने कहा कि मैने खेलगांव में सुरक्षा गार्ड के पास व्हिस्की की बोतलें देखी। वे इसे लेकर काफी सख्त हैं। खिलाड़ियों को इससे फर्क नहीं पड़ता। किसी भी बहु खेल आयोजन में एक बीयर मिलना काफी आम बात है।

पब और रेस्त्रां में अल्कोहल उपलब्ध है, लेकिन पालेमबांग में हल्की बीयर मिलना भी मुश्किल है। जिन होटलों में तकनीकी अधिकारी रूके हैं, वहां अल्कोहल उपलब्ध है, लेकिन काफी महंगे दामों पर।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कई बार हम ड्रिंक के लिए बाहर चले जाते हैं, लेकिन खेलगांव शहर से इतना दूर है कि यह मुमकिन नहीं। रहने के इंतजाम को लेकर भी शिकायतें मिल रही है। अधिकारियों और खिलाड़ियों का कहना है कि कमरे बहुत छोटे हैं।

भारतीय निशानेबाजी दल के एक सदस्य ने कहा कि हर जगह सामान्य कमरे होते हैं, लेकिन इतने छोटे कमरे मैने कहीं नहीं देखे। यहां सूटकेस रखने की भी जगह नहीं है। बाथरूम में नहाने की जगह नहीं है।

एक अन्य खिलाड़ी ने कहा कि किसी को पांच सितारा सुविधाएं नहीं चाहिए, लेकिन सामान रखने की जगह तो होनी चाहिए।

English summary :
2018 Asian Game Update: During the Asian Games in Jakarta, the decision to prohibit liquor in "Khegaon" has gone unnoticed by the coaches and officials who came with the players.


Web Title: Alcohol-free Games Village leave officials high and dry

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे