एफसी गोवा के अल्बर्टो नोगुएरा ने माफी मांगी, प्रतिबंध हटा

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:31 IST2020-12-05T21:31:53+5:302020-12-05T21:31:53+5:30

Alberto Noguera of FC Goa apologizes, lifts ban | एफसी गोवा के अल्बर्टो नोगुएरा ने माफी मांगी, प्रतिबंध हटा

एफसी गोवा के अल्बर्टो नोगुएरा ने माफी मांगी, प्रतिबंध हटा

मडगांव, पांच दिसंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइची एफसी गोवा के खिलाड़ी अल्बर्टो नोगुएरा के माफी मांगने के बाद एक मैच के प्रतिबंध की सजा को हटा दिया।

नोगुएरा पर यह प्रतिबंध नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ फुटबॉल मैच के दौरान उनके कोच गेरार्ड नुस को धक्का देने पर लगा था। इस मामले की वीडियो फुटेज देखने के बाद एआईएफएफ की समिति ने कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त है कि नोगुएरा ने बिना किसी वजह के जानबूझकर नुस को धक्का दिया था।

आईएसएल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘समिति ने उनकी इस हरकत को ‘ असहनीय और खेल भावना के खिलाफ’ पाया। एआईएफएफ अनुशासन नियम के तहत स्पेन के इस खिलाड़ी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’

क्लब ने इसके बाद हालांकि एक और वीडियो फुटेज साक्ष्य के साथ समिति से फैसले की समीक्षा करने की अपील करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच से इस खिलाड़ी के माफीनामे को पेश किया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ समिति ने वीडियो फुटेज और नोगुएरा के स्पष्टीकरण से संतुष्ट होने के बाद, अपने फैसले को बदलने का मन बनाया है, जिससे वह अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ’’

टीम का अगला मुकाबला रविवार को केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alberto Noguera of FC Goa apologizes, lifts ban

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे