ISSF वर्ल्ड कप: अखिल शेरॉन ने 50 मीटर रायफल में जीता गोल्ड, भारत को मिला चौथा स्वर्ण पदक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 11, 2018 11:32 IST2018-03-11T11:32:23+5:302018-03-11T11:32:23+5:30

Akhil Sheoran: युवा भारतीय निशानेबाज अखिल ने ISSF वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

Akhil Sheoran wins gold in 50m rifle in ISSF World Cup | ISSF वर्ल्ड कप: अखिल शेरॉन ने 50 मीटर रायफल में जीता गोल्ड, भारत को मिला चौथा स्वर्ण पदक

अखिल शेरॉन ने ISSF वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

 गुआडालाजारा, (मैक्सिको) 11 मार्च: युवा भारतीय निशानेबाज अखिल शेरॉन (Akhil Sheoran) ने मैक्सिको में खेली जा रहे ISSF वर्ल्ड कप के पुरुषों के 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन (3P) में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही अखिल ISSF वर्ल्ड कप में अपना पहला मेडस जीतने वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं। ये भारत का इस वर्ल्ड कप में चौथा गोल्ड मेडल है।

इससे पहले इस प्रतियोगिता में शहजर रिजवी, मनु भकर, मेहुली घोष और अंजुम माउडगिल ने पिछले हफ्ते पहली बार वर्ल्ड कप में मेडल जीते हैं। ये इस प्रतियोगिता में भारत का चौथा गोल्ड मेडल है और इससे ये तय हो गया है कि भारत पहली बार ISSF वर्ल्ड कप में शीर्ष स्थान के साथ अपने अभियान का समापन करेगा। 

शेरॉन ने फाइनल में 455.6 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के बरनहार्ड पिकल (452) को हराते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। शेरॉन की जीत इसलिए भी बड़ी बन जाती है क्योंकि उनके सामने ISSF के 38 बार के मेडल विजेता हंगरी के राइफल लेजेंड पीटर सिडी, रियो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट फ्रांस के एलेक्सिस रेनॉल्ड और एयर राइफल के गोल्ड मेडल विजेता इस्तवान पेनी थे। लेकिन इसके बावजूद युवा शेरॉन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ISSF वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया।

Web Title: Akhil Sheoran wins gold in 50m rifle in ISSF World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे