अजितेश, हरेंद्र और हनी को दिल्ली-एनसीआर ओपन में संयुक्त बढ़त
By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:37 IST2021-03-16T21:37:24+5:302021-03-16T21:37:24+5:30

अजितेश, हरेंद्र और हनी को दिल्ली-एनसीआर ओपन में संयुक्त बढ़त
गुरुग्राम, 16 मार्च चंडीगढ़ के अजितेश संधू और हरेंद्र गुप्ता के अलावा दिल्ली के हनी बैसोया मंगलवार को यहां दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
दिल्ली के राशिद खान और बेंगलुरू के त्रिशूल चिनप्पा इनसे एक शॉट पीछे पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
दिल्ली के अनुभवी गौरव घई और गुरुग्राम के वीर अहलावत 68 के स्कोर से संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।