वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: सोनिया चहल ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में जर्मन मुक्केबाज से हारीं
By विनीत कुमार | Updated: November 24, 2018 17:59 IST2018-11-24T17:57:51+5:302018-11-24T17:59:19+5:30
हरियाणा की 21 साल की सोनिया चहल को जर्मनी की मुक्केबाज ओर्नेला गैब्रियेल ने 4-1 से हराया।

सोनिया चहल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत की सोनिया चहल को विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मे हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। हरियाणा की 21 साल की सोनिया को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शनिवार को जर्मनी की मुक्केबाज ओर्नेला गैब्रियेल ने 4-1 से हराया।
अपना पहला वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहीं सोनिया ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया की जोन सन ह्वा को 5-0 से हराया था।
इससे पहले भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने इतिहास रचते हुए छठी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता। तीन बच्चों की मां 35 साल की मैरी कॉम ने लाइट फ्लाइवेट 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हैना अखोटा को 5-0 से हराकर खिताब जीता।
इसके साथ ही मैरी कॉम 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं। मैरी कॉम ने इससे पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपना आखिरी मेडल 2010 में जीता था।