‘स्विस एल्प्स’ की चढ़ाई करने के बाद मलिक बहनों ने कहा, लक्ष्य जारी रहेगा

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:46 IST2021-10-01T15:46:28+5:302021-10-01T15:46:28+5:30

After climbing 'Swiss Alps', Malik sisters say goal will continue | ‘स्विस एल्प्स’ की चढ़ाई करने के बाद मलिक बहनों ने कहा, लक्ष्य जारी रहेगा

‘स्विस एल्प्स’ की चढ़ाई करने के बाद मलिक बहनों ने कहा, लक्ष्य जारी रहेगा

चेन्नई, एक अक्टूबर एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुकीं पहली जुड़वा बहनें पर्वतारोही ताशी और नुंग्शी मलिक ‘स्विट्जरलैंड 100 परसेंट वुमैन पीक चैलेंज’ के अंतर्गत ‘स्विस एल्प्स’ पर्वतमाला पर 4000 मीटर (13,000 फीट) की दो चोटियों की चढ़ाई करके काफी उत्साहित हैं।

इन दोनों ने इस चढ़ाई के अनुभव को बेहतरीन करार किया और कहा कि भविष्य में वे भी इस तरह पर्वतों को फतह करना जारी रखेंगी।

इन दोनों को ‘एवरेस्ट ट्विन्स’ के नाम से भी जाना जाता है। देहरादून की मलिक बहनों ने कहा, ‘‘हमने इस चैलेंज का पर्वतारोहण पूरा किया है। हमने तीन दिन में तीन पर्वत - एलाहिनहोर्न (13,212 फीट), ब्रेथोर्न (13,662 फीट) और रिफेलहोर्न (9603 फीट) की चढ़ाई की। ’’

ये दोनों दुनिया की सात ऊंची चोटियों की चढ़ाई करने वाली पहली जुड़वा बहनें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में केवल सपना देखा था, लेकिन आखिरकार हम स्विट्जरलैंड में सिर्फ महिलाओं के इस चैलेंज में पर्वतों की चढ़ाई करने में सफल रहे। यह हमारे लिये बहुत ही शानदार अनुभव था। यह काफी अच्छा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After climbing 'Swiss Alps', Malik sisters say goal will continue

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे