लाइव न्यूज़ :

भारत के खिलाफ 4-0 की हार का ठीकरा पाकिस्तानी फुटबॉल टीम के कोच ने 'वीजा और टिकट' मुद्दे पर फोड़ा, कही ये बात

By विनीत कुमार | Updated: June 23, 2023 12:13 IST

एसएएफएफ चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान फुटबॉल टीम के कोच ने कहा कि टीम खराब प्रदर्शन में बड़ी भूमिका वीजा और टिकटिंग जैसे मुद्दे ने निभाई।

Open in App

बेंगलुरु: पाकिस्तानफुटबॉल टीम की दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप में खराब शुरुआत हुई और वह चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से बुधवार को 0-4 से हार गई। भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने इस मैच में हैट-ट्रिक गोल दागे जबकि उदांता सिंह ने एक गोल किया। 

इस मैच में भारत पूरे 90 मिनट तक पाकिस्तान पर हावी रहा, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी हार के लिए कुछ हद तक मैच के लिए खिलाड़ियों के देरी से पहुंचने को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान के कोच टोरबेन विटाजेवस्की (Torben Witajewski) का मानना ​​है कि टीम के वीजा और टिकटिंग आदि मुद्दे ने भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पाकिस्तान टीम के कोच ने कहा, 'यात्रा के बारे में समस्या यह थी कि हमें वीज़ा बहुत देर से मिला और मुंबई में हवाई अड्डे पर आव्रजन को लेकर बहुत सारी समस्याएं थीं। इसलिए यह हमलोगों के लिए कठिन था। आखिरी समूह (बुधवार) दोपहर डेढ़ बजे होटल पहुंचा। 16 घंटे बाद....तो यह आसान नहीं है, यह बहुत कठिन है लेकिन आपको स्थिति से निपटना होगा। आप इसे बदल नहीं सकते।'

कोच के अनुसार कुल मिलाकर यह वह तैयारी नहीं थी जिसकी पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने मेजबान भारत के खिलाफ SAFF चैंपियनशिप के पहले मैच से पहले उम्मीद की होगी। दरअसल,  एक ही फ्लाइट में टिकटों की अनुपलब्धता के कारण टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी मुकाबले से केवल छह घंटे पहले ही बेंगलुरु पहुंच सके।

कोच ने कहा, 'निश्चित रूप से, हम स्थिति को नहीं बदल सकते, समस्या वीजा की है। इसलिए मॉरीशस में हमें बहुत सारी समस्याएं थीं। इसलिए यह आसान नहीं था, लेकिन हम बदल नहीं सकते। लेकिन अगर हमारे पास अधिक समय होता तो प्रदर्शन अलग होता। यदि आप रात भर यात्रा करते हैं, तो खिलाड़ी सो नहीं सकते। हम आज दोपहर डेढ़ बजे पहुंचे, यह मैच के लिए अच्छी तैयारी नहीं है। हम ऐसे में लड़कों से बहुत अधिक उम्मीद नहीं कर सकते।'

बता दें कि बुधवार तड़के 1:00 बजे पाकिस्तानी टीम के मॉरीशस से मुंबई पहुंची थी। पाकिस्तानी टीम में 32 सदस्य - खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ - शामिल थे, जिन्हें एक साथ एक भी विमान में सीटें नहीं मिलीं और ऐसे में उन्हें दो समूहों में बेंगलुरु पहुंचना पड़ा।

पहले समूह ने बेंगलुरु के लिए सुबह 4:00 बजे कई खिलाड़ियों ने उड़ान भरी, लेकिन मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन मंजूरी से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण दूसरा ग्रुप सुबह 9.15 बजे की उड़ान भर सका। दूसरा ग्रुप मैच से बमुश्किल छह घंटे पहले दोपहर 1:00 बजे ही कांतीरावा स्टेडियम के करीब अपने टीम होटल में पहुंच सका। बताते चलें सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला फुटबॉल मैच भी था। तब भारत ने SAFF टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पड़ोसियों को 3-1 से हराया था।

टॅग्स :फुटबॉलपाकिस्तानसुनील छेत्री
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!