अफ्रीकी फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग को सितंबर तक टाला गया

By भाषा | Updated: May 6, 2021 16:22 IST2021-05-06T16:22:02+5:302021-05-06T16:22:02+5:30

African Football World Cup qualifying postponed till September | अफ्रीकी फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग को सितंबर तक टाला गया

अफ्रीकी फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग को सितंबर तक टाला गया

ज्यूरिख, छह मई (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए अफ्रीकी क्वालीफाइंग मुकाबलो को स्थगित कर दिया गया।

फीफा ने गुरूवार को बताया कि जून में प्रस्तावित इन मुकाबलों का आयोजन अब सितंबर में शुरू होगा। फीफा ने ‘कोविड-19 से उपजे हालात को देखते हुए अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया।

चार-चार टीमों के 10 ग्रुपों में टीमों को बांटा गया था जिसे शुरूआती दो दौर के मैचों को पांच से 14 जून के बीच खेलना था। इसके बाद के दो दौर के मैचों को सितंबर और अक्टूबर में खेला जाना था। अब शुरूआती दौर के मुकाबले सितंबर में शुरू होंगे और यह नवंबर तक चलेगा।

ग्रप चरण के विजेताओं के बीच खेलने जाने वाले प्लेऑफ मुकाबलों को नवंबर से मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है।

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: African Football World Cup qualifying postponed till September

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे