एएफआई ने खेल रत्न के लिये नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:33 IST2021-06-30T18:33:43+5:302021-06-30T18:33:43+5:30

AFI recommends Neeraj Chopra's name for Khel Ratna | एएफआई ने खेल रत्न के लिये नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की

एएफआई ने खेल रत्न के लिये नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 30 जून भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये की है।

तेईस वर्षीय चोपड़ा के नामांकन से पहले ओडिशा सरकार ने फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की इसी पुरस्कार के लिये सिफारिश की थी।

यह 2018 के बाद चौथा अवसर है जबकि चोपड़ा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की गयी है।

सरकारी सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘पुरस्कार समिति ने इस वर्ष खेल रत्न के लिये नीरज के नाम की सिफारिश की है। ’’

चोपड़ा को 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उस साल भी उनके नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की गयी थी।

चोपड़ा ने जनवरी 2020 में ही तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर दिया था। वह अभी यूरोप में ओलंपिक की तैयारियां कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFI recommends Neeraj Chopra's name for Khel Ratna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे