एएफसी चैम्पियंस लीग : एफसी गोवा ने लगातार दूसरा ड्रा खेला, अल वाहदा से 0-0 पर रोका
By भाषा | Updated: April 17, 2021 22:58 IST2021-04-17T22:58:24+5:302021-04-17T22:58:24+5:30

एएफसी चैम्पियंस लीग : एफसी गोवा ने लगातार दूसरा ड्रा खेला, अल वाहदा से 0-0 पर रोका
मडगांव, 17 अप्रैल एफसी गोवा ने शनिवार को यहां एएफसी चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण के फुटबॉल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के मजबूत क्लब अल वाहदा से गोलरहित ड्रा खेला।
गोवा की टीम का यह दूसरे मैच में दूसरा गोलरहित ड्रा रहा। उसने बुधवार को ग्रुप ई के पहले मैच में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ भी यही नतीजा हासिल कर अंक बांटे थे।
एफसी गोवा को अपना तीसरा मैच मंगलवार को पिछले चरण की उप विजेता टीम ईरान की पर्सेपोलिस एफसी से खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।