आदित्य और अमी कमानी नॉकआउट दौर में
By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:27 IST2021-12-01T19:27:38+5:302021-12-01T19:27:38+5:30

आदित्य और अमी कमानी नॉकआउट दौर में
भोपाल, एक दिसंबर पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के आदित्य मेहता ने पुरुषों के 6-रेड स्नूकर मैच में बुधवार को यहां मध्य प्रदेश के ऋतिज जैन को 4-1 से हराकर ग्रुप ए में अपनी तीसरी जीत दर्ज करके राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।
मौजूदा राष्ट्रीय 15-रेड स्नूकर चैंपियन आदित्य ने शुरू से दबदबा बनाये रखा तथा 66-00, 64-00, 14-40, 59-07, 33-09 से जीत दर्ज की।
इस बीच महिलाओं की 6-रेड चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त अमी कमानी ने रेवन्ना उमा देवी को 3-0 से हराकर चार खिलाड़ियों के ग्रुप ए में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश की अमी ने यह मैच आसानी से 53-00, 45-22, 41-01 से अपने नाम किया।
इस बीच कर्नाटक की चित्रा मागीमैराज ने ग्रुप बी में अपने ही राज्य की विद्या पिल्लई को 3-1 (21-35, 43-14, 36-13, 57-00) से हराया।
पुरुषों के ग्रुप ओ के मैच में रेलवे के मलकीत सिंह ने एक रोमांचक मुकाबले में पीएसपीबी के एस श्रीकृष्णा को 4-3 (45-11, 29-31, 75(70)-00, 26-39, 41(41)-04, 01-40, 44-04) से पराजित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।