आदित्य और अमी कमानी नॉकआउट दौर में

By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:27 IST2021-12-01T19:27:38+5:302021-12-01T19:27:38+5:30

Aditya and Ami Kamani in the knockout rounds | आदित्य और अमी कमानी नॉकआउट दौर में

आदित्य और अमी कमानी नॉकआउट दौर में

भोपाल, एक दिसंबर पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के आदित्य मेहता ने पुरुषों के 6-रेड स्नूकर मैच में बुधवार को यहां मध्य प्रदेश के ऋतिज जैन को 4-1 से हराकर ग्रुप ए में अपनी तीसरी जीत दर्ज करके राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।

मौजूदा राष्ट्रीय 15-रेड स्नूकर चैंपियन आदित्य ने शुरू से दबदबा बनाये रखा तथा 66-00, 64-00, 14-40, 59-07, 33-09 से जीत दर्ज की।

इस बीच महिलाओं की 6-रेड चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त अमी कमानी ने रेवन्ना उमा देवी को 3-0 से हराकर चार खिलाड़ियों के ग्रुप ए में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

मध्य प्रदेश की अमी ने यह मैच आसानी से 53-00, 45-22, 41-01 से अपने नाम किया।

इस बीच कर्नाटक की चित्रा मागीमैराज ने ग्रुप बी में अपने ही राज्य की विद्या पिल्लई को 3-1 (21-35, 43-14, 36-13, 57-00) से हराया।

पुरुषों के ग्रुप ओ के मैच में रेलवे के मलकीत सिंह ने एक रोमांचक मुकाबले में पीएसपीबी के एस श्रीकृष्णा को 4-3 (45-11, 29-31, 75(70)-00, 26-39, 41(41)-04, 01-40, 44-04) से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditya and Ami Kamani in the knockout rounds

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे