महिला गोल्फ में अदिति की शानदार शुरूआत, दिग्गजों से आगे

By भाषा | Updated: August 4, 2021 15:20 IST2021-08-04T15:20:40+5:302021-08-04T15:20:40+5:30

Aditi's brilliant start in women's golf, ahead of the legends | महिला गोल्फ में अदिति की शानदार शुरूआत, दिग्गजों से आगे

महिला गोल्फ में अदिति की शानदार शुरूआत, दिग्गजों से आगे

तोक्यो, चार अगस्त भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने ओलंपिक खेलों में शानदार शुरूआत करके पहले दिन बुधवार को चार अंडर 67 का स्कोर करके संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।

पांच साल पहले रियो ओलंपिक में गोल्फ जगत का ध्यान खींचने वाली अदिति दुनिया की नंबर एक गोल्फर नैली कोरडा के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।वह शीर्ष पर काबिज स्वीडन की मेडेलेने सैगस्ट्रोम से एक शॉटपीछे हैं ।

अदिति ने कहा ,‘‘ मैने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया । मुझे लगा नहीं था कि इतना स्कोर कर सकूंगी ।’’

अदिति शीर्ष पर भी रह सकती थी लेकिन उन्होंने 18वें होल पर बोगी किया । सैगस्ट्रोम ने बोगीरहित पांच अंडर 66 स्कोर किया । अदिति ने पांच बर्डी लगाये और एक बोगी किया ।

वह महिला गोल्फ के बड़े नामों से आगे रहीं जिनमें गत चैम्पियन इनबी पार्क शामिल हैं ।

भारत की दीक्षा डागर ने पांच बोगी किये और कोई बर्डी नहीं लगा सकी । वह 56वें स्थान पर हैं ।

साठ खिलाड़ियों को रोज 18 होल मिलेंगे और कोई कट नहीं होगा यानी सभी खिलाड़ी पूरे 72 होल खेलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi's brilliant start in women's golf, ahead of the legends

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे